कामां (भरतपुर). कामां -पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव मुंगास्का में शादी में युवती को छेड़ने पर हुआ दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ है. विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनो पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया. जिसमें आधा दर्जन महिला पुरुष घायल हो गए हैं. उसमें वृद्ध महिला सहित दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जिनका वर्तमान में उपचार जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ी थाना क्षेत्र के मुंगास्का गांव में हारून पुत्र जुहर खां की बेटी की गुरुवार को शादी थी. जिसमे शाम को जो खाना बचा उसे उनके घर की युवती गांव में बांटने जा रही थी. तभई दर्री पक्ष के युवकों ने युवती के साथ छेड़छाड़ की. जिसको लेकर गुरुवार देर रात्रि को दर्री व जूहर खां पक्ष में जमकर पथराव हो गया. जिसमें करीब आधा दर्जन महिला पुरुष चोटिल हो गए. उनमें से वृद्ध महिला गफुरी, रमजान की हालत गंभीर बताई गई है.
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. उन्होंने (पुलिस) घायलों को पहाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार चल रहा है. वही गांव में पथराव की घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पहाड़ी थानाधिकारी शिव लहरी मीणा ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों से समझा बुझाकर शांति बनाए रखने की अपील की है. हालांकि अभी तक किसी पक्ष ने भी कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है और घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है.
पढ़ें राजस्थान में हज यात्रियों की बस पर पथराव, 6 गिरफ्तार
पथराव के बाद अफरा-तफरी : पहाड़ी थाना क्षेत्र के मुंगास्का गांव में दिन में तो शादी समारोह हुआ. लेकिन रात में युवती को छेड़ने को लेकर जमकर पथराव हुए. लाठी भाटा जंग के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बता दें कि शादी समारोह के चलते लोगों की गांव में काफी भीड़ इकट्ठा थी और दूरदराज से रिश्तेदार भी आए हुए थे. लेकिन विवाद के बाद शादी समारोह का माहौल ही बदल गया और गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.