ETV Bharat / state

भरतपुरः संभाग की सबसे बड़ी अनाज मंडी की दुकानों में चोरी, भड़के व्यापारियों ने किया प्रदर्शन - भरतपुर में चोरी की घटना

डीग रोड पर स्थित सबसे बड़ी अनाज मंडी की कई दुकानों में मंगलवार रात चोरी हो गई. चोरों ने दुकानों की तिजोरी तोड़कर उसमें रखी नकदी लेकर फरार हो गए. इस घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने बुधवार सुबह विरोध-प्रदर्शन किया.

भरतपुर में चोरी की घटना, Theft incident in Bharatpur
आक्रोशित दुकानदार
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 4:30 PM IST

भरतपुर. शहर के कोतवाली इलाके में डीग रोड पर स्थित संभाग की सबसे बड़ी अनाज मंडी में मंगलवार रात चोरी की घटना घटित हुई. अज्ञात चोरों ने करीब चार दुकानों के शटर तोड़े और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने दुकानों की तिजोरियों को तोड़कर उसमे रखे रुपए लेकर फरार हो गए.

अनाज मंडी में चोरी

बुधवार सुबह जब चोरी की वारदात की सूचना व्यापारियों को लगी तो सभी व्यापारियों ने नाराजगी जताई. जिसके बाद अपनी दुकानों पर ताले लगाकर मंडी के गेट पर मंडी सचिव के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और विरोध-प्रदर्शन भी किया.

पढ़ेंः पाली: आशापुरा माताजी मंदिर से करीब 15 लाख की नकबजनी मामले में 11 गिरफ्तार

व्यापारियों की ओर से किए जा रहे विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. विरोध-प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों से समझाइश की और चोरों को जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.

विरोध-प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों के मुताबिक मंडी के गेट पर सुरक्षा कर्मी होने के बाबजूद भी यहां चोरी की घटनाएं हो रही हैं. पुलिस ने वारदात स्थल का मुआइना किया और जांच शुरू कर दी है. पुलिस के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने विरोध-प्रदर्शन बंद किया.

पढ़ेंः 20 अगस्त से राजस्थान में शुरू होगी 'इंदिरा रसोई', 8 रुपए में मिलेगा खाना

कोतवाली प्रभारी कैलाश मीणा ने कहा कि जल्द ही जांच शुरू कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अनाज मंडी के अध्यक्ष रघुवीर टुंडा ने बताया कि मंडी की कई दुकानों में चोरी हुई है. जहां से चोर तिजोरियां तोड़कर रुपए चुरा ले गए. इसलिए मंडी व्यापारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया है.

भरतपुर. शहर के कोतवाली इलाके में डीग रोड पर स्थित संभाग की सबसे बड़ी अनाज मंडी में मंगलवार रात चोरी की घटना घटित हुई. अज्ञात चोरों ने करीब चार दुकानों के शटर तोड़े और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने दुकानों की तिजोरियों को तोड़कर उसमे रखे रुपए लेकर फरार हो गए.

अनाज मंडी में चोरी

बुधवार सुबह जब चोरी की वारदात की सूचना व्यापारियों को लगी तो सभी व्यापारियों ने नाराजगी जताई. जिसके बाद अपनी दुकानों पर ताले लगाकर मंडी के गेट पर मंडी सचिव के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और विरोध-प्रदर्शन भी किया.

पढ़ेंः पाली: आशापुरा माताजी मंदिर से करीब 15 लाख की नकबजनी मामले में 11 गिरफ्तार

व्यापारियों की ओर से किए जा रहे विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. विरोध-प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों से समझाइश की और चोरों को जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.

विरोध-प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों के मुताबिक मंडी के गेट पर सुरक्षा कर्मी होने के बाबजूद भी यहां चोरी की घटनाएं हो रही हैं. पुलिस ने वारदात स्थल का मुआइना किया और जांच शुरू कर दी है. पुलिस के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने विरोध-प्रदर्शन बंद किया.

पढ़ेंः 20 अगस्त से राजस्थान में शुरू होगी 'इंदिरा रसोई', 8 रुपए में मिलेगा खाना

कोतवाली प्रभारी कैलाश मीणा ने कहा कि जल्द ही जांच शुरू कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अनाज मंडी के अध्यक्ष रघुवीर टुंडा ने बताया कि मंडी की कई दुकानों में चोरी हुई है. जहां से चोर तिजोरियां तोड़कर रुपए चुरा ले गए. इसलिए मंडी व्यापारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.