ETV Bharat / state

भरतपुर: सिंचाई विभाग कार्यालय में खिड़की तोड़कर डेढ़ लाख रुपए का सामान चोरी - कामां क्षेत्र में चोरी

भरतपुर के कामां क्षेत्र में जल संसाधन कार्यालय में अज्ञात चोरों ने खिड़की तोड़कर लाखों रुपये के सामान की चोरी की. कामां थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. कामां क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी लगातार सवालिया निशान लग रहे हैं.

Bharatpur News, सरकारी कार्यालय में चोरी
भरतपुर के सरकारी कार्यालय में चोरी
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 9:41 AM IST

कामां (भरतपुर). जिले के चोरों के इतने हौसले बुलंद हो गए हैं कि अब वो सरकारी कार्यालयों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. कामां कस्बा में कोर्ट के पास जल संसाधन कार्यालय में अज्ञात चोरों ने खिड़की तोड़कर लाखों रुपये के सामान की चोरी की. इसके बाद कनिष्ठ अभियंता ने कामां थाना पुलिस सहित उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई. कामां थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भरतपुर के सरकारी कार्यालय में चोरी

जल संसाधन विभाग कार्यालय की कनिष्ठ अभियंता चिंकी सैनी ने बताया कि कार्यालय की खिड़की तोड़कर स्टोर में रखे करीब 300 किलो कॉपर और गेट वाल को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं. इनकी अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है.

पढ़ें: बारां के अंता में चोरी का सामान खरीदने वाले 2 लोग गिरफ्तार, सामान बरामद

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कामां कस्बे में चोरी की वारदात में बढ़ोतरी हुई है. लेकिन, अब तक चोरों द्वारा घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता था. लेकिन, अब चोर बेझिझक सरकारी कार्यालयों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे.

पुलिस गश्त पर भी उठे सवालिया निशान

कामां क्षेत्र में पुलिस के दावों की पोल खुल रही है. कामां क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी लगातार सवालिया निशान लग रहे हैं. वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है.

कामां (भरतपुर). जिले के चोरों के इतने हौसले बुलंद हो गए हैं कि अब वो सरकारी कार्यालयों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. कामां कस्बा में कोर्ट के पास जल संसाधन कार्यालय में अज्ञात चोरों ने खिड़की तोड़कर लाखों रुपये के सामान की चोरी की. इसके बाद कनिष्ठ अभियंता ने कामां थाना पुलिस सहित उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई. कामां थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भरतपुर के सरकारी कार्यालय में चोरी

जल संसाधन विभाग कार्यालय की कनिष्ठ अभियंता चिंकी सैनी ने बताया कि कार्यालय की खिड़की तोड़कर स्टोर में रखे करीब 300 किलो कॉपर और गेट वाल को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं. इनकी अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है.

पढ़ें: बारां के अंता में चोरी का सामान खरीदने वाले 2 लोग गिरफ्तार, सामान बरामद

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कामां कस्बे में चोरी की वारदात में बढ़ोतरी हुई है. लेकिन, अब तक चोरों द्वारा घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता था. लेकिन, अब चोर बेझिझक सरकारी कार्यालयों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे.

पुलिस गश्त पर भी उठे सवालिया निशान

कामां क्षेत्र में पुलिस के दावों की पोल खुल रही है. कामां क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी लगातार सवालिया निशान लग रहे हैं. वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.