कामां (भरतपुर). क्षेत्र की जुरहरा थाना पुलिस ने 7 साल की बेटी की हत्या करने के आरोप में सौतेली मां को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जुरहरा थानाधिकारी जुरहरा राजवीर सिंह ने बताया कि 16 सितंबर को जुरहरा थाने के सहसन गांव निवासी हबीब खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
जिसमें बताया गया था कि उसकी गैरमौजूदगी में उसकी पुत्री की जहर देकर हत्या की गई और शव दफनाया गया. जिसके बाद उसने मामले की जानकारी की और अपनी पत्नी पर पुत्री को जहर देकर हत्या कर देने का मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और 18 सितंबर 2020 को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मृतक बालिका के शव को कब्र से निकालकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया.
उसके विसरा लेकर जांच के लिए लेबोरेटरी भिजवाए गए. जिसके बाद लेबोरेटरी से प्राप्त जांच रिपोर्ट में कीटनाशक पदार्थ मिलने के बाद पुलिस ने स्वतंत्र गवाहों को लेकर और मामले की गहनता से जांच के बाद आरोपी मृतक बालिका की सौतेली मां रिजवाना को उसके घर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पढे़ं- चित्तौड़गढ़ : गैस रिसाव के बाद सिलेंडर में विस्फोट, छत की पट्टियों के नीचे दबने से 3 की मौत
मृतक बालिका के पिता ने पहली पत्नी को दिया था तलाक दूसरी रचाई की शादी
मृतका के पिता हबीब खान ने पहली पत्नी को तलाक दे दिया था, उसके बाद उसने दूसरी पत्नी रिजवाना से शादी रचा ली, लेकिन 14 सितंबर को उसकी दूसरी पत्नी ने उसकी नाबालिग पुत्री की जहर देकर हत्या कर शव दफना दिया था और सूचना मिलने के बाद वह गांव वापस आया तो पुलिस में मामला दर्ज कराया.