ETV Bharat / state

Triple murder case in Bharatpur: आरोपी की बहन ने लगाए पुलिस पर आरोप, एसपी बोले-हरियाणा से पकड़कर लाए

भरतपुर में ट्रिपल मर्डर केस के मुख्य आरोपी लाखन को लेकर उसकी बहन ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि वह सरेंडर करने आया था. जबकि पुलिस का कहना है कि उसे हरियाणा के महेंद्रगढ़ से पकड़ा गया.

Sister of accused leveled allegation on police
आरोपी की बहन ने लगाए पुलिस पर आरोप, एसपी बोले-हरियाणा से पकड़कर लाए
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 6:22 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 9:02 PM IST

ट्रिपल मर्डर केस पर आरोपी की बहन के पुलिस पर आरोप, एसपी ने दिया जवाब

भरतपुर. जिले के कुम्हेर क्षेत्र के सिकरोरा ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी लाखन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इस बीच आरोपी लाखन की बहन ने भरतपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लाखन की बहन साधना का आरोप है कि लाखन को परिजनों ने समझा कर सरेंडर करने बुलाया था. फिर भी पुलिस उसे रातभर गाड़ी में लेकर घूमी और उसके साथ मारपीट की. बहन ने पुलिस पर पैसे लेने और घर में से नकदी व जेवरात ले आने का भी आरोप लगाया है. वहीं एसपी श्याम सिंह ने परिजनों के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि आरोपी लाखन को हरियाणा के महेंद्रगढ़ से गिरफ्तार कर के लाए हैं.

आरोपी लाखन की बहन साधना ने कहा कि भाई लाखन को परिजनों ने समझा कर सरेंडर करने के लिए तैयार किया था. क्योंकि घर वाले परेशान थे, समाज में इज्जत भी खराब हो रही थी. रात को सरेंडर करने के बाद पुलिस लाखन को थाने पर नहीं ले गई. रातभर गाड़ी में बैठाकर उसे घुमाते रहे, उसके साथ मारपीट की. साधना ने कुम्हेर थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों पर पैसे लेने का आरोप लगाया है. पुलिस ने लाखन के घर से 16 लाख रुपए, 3 किलो सोना और 10 किलो चांदी जब्त की थी. बच्चों की गुल्लक को भी जब्त कर लाई थी.

पढ़ें: Firing in Bharatpur: मजदूरी के पैसे को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, फायरिंग में बुजुर्ग को लगी गोली, 5 गिरफ्तार

हरियाणा के महेंद्रगढ़ से पकड़कर लाए: एसपी श्याम सिंह ने बताया कि हम लगातार आरोपी लाखन की तलाश कर रहे थे. हमें आरोपी लाखन के हरियाणा के महेंद्रगढ़ में होने की सूचना मिली थी. कुम्हेर थाना प्रभारी के निर्देशन में टीम महेंद्रगढ़ भेजी गई. जहां से आरोपी लाखन को गिरफ्तार भरतपुर लाया जा रहा था. रास्ते में कुम्हेर रोड पर मांढेरा के पास पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खिड़की खुल गई. आरोपी गाड़ी में से कूदकर एक दीवार कूदकर भाग रहा था, उसी समय उसे चोट लग गई. लाखन की बहन के आरोपों पर एसपी श्याम सिंह ने कहा कि हमें परिजनों के आरोपों की कोई जानकारी नहीं है. इस दौरान वो कभी पुलिस से आकर मिले भी नहीं.

पढ़ें: Firing in Bharatpur: पहलवान पर अज्ञात लोगों ने की फायरिंग, घटना का वीडियो वायरल

यह थी घटना: गौरतलब है कि सिकरोरा गांव में 27 नवंबर की रात को करीब 1 बजे लाखन ने अपने साथियों के साथ मिलकर गजेंद्र के घर में घुस कर फायरिंग की थी. ईश्वर, समंदर, गजेंद्र, टेनपाल और टेनपाल की मां को इस दौरान गोली लगी थी. घटना में ईश्वर, गजेंद्र और समंदर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गजेंद्र की पत्नी माया, बेटे टेनपाल और टेनपाल की पत्नी रवीना गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों का जयपुर एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस पूर्व में घटना के आरोपी नीरज और मनीष समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि मुख्य आरोपी लाखन को भरतपुर पुलिस रविवार रात को गिरफ्तार कर लाई है.

मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने दी पुलिस टीम को बधाई: भरतपुर पुलिस की ओर से सिकरोरा हत्याकांड के मुख्य आरोपी लाखन की गिरफ्तारी पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पूरी पुलिस टीम को बधाई और धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम लाखन की गिरफ्तारी के लिए बीते करीब 3 महीने से अलग-अलग राज्यों में तलाश कर रही थी. आखिर में लाखन को गिरफ्तार कर लिया है. इसके लिए एसपी श्याम सिंह, एएसपी बृजेश उपाध्याय और पूरी भरतपुर पुलिस टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद. इस अवसर पर विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि जिले का लॉ एंड ऑर्डर सही चल रहा है. विपक्ष वाले हमेशा बुराई करते रहते हैं. मुझे ना तो कभी उसकी चिंता रही है और ना रहेगी.

ट्रिपल मर्डर केस पर आरोपी की बहन के पुलिस पर आरोप, एसपी ने दिया जवाब

भरतपुर. जिले के कुम्हेर क्षेत्र के सिकरोरा ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी लाखन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इस बीच आरोपी लाखन की बहन ने भरतपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लाखन की बहन साधना का आरोप है कि लाखन को परिजनों ने समझा कर सरेंडर करने बुलाया था. फिर भी पुलिस उसे रातभर गाड़ी में लेकर घूमी और उसके साथ मारपीट की. बहन ने पुलिस पर पैसे लेने और घर में से नकदी व जेवरात ले आने का भी आरोप लगाया है. वहीं एसपी श्याम सिंह ने परिजनों के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि आरोपी लाखन को हरियाणा के महेंद्रगढ़ से गिरफ्तार कर के लाए हैं.

आरोपी लाखन की बहन साधना ने कहा कि भाई लाखन को परिजनों ने समझा कर सरेंडर करने के लिए तैयार किया था. क्योंकि घर वाले परेशान थे, समाज में इज्जत भी खराब हो रही थी. रात को सरेंडर करने के बाद पुलिस लाखन को थाने पर नहीं ले गई. रातभर गाड़ी में बैठाकर उसे घुमाते रहे, उसके साथ मारपीट की. साधना ने कुम्हेर थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों पर पैसे लेने का आरोप लगाया है. पुलिस ने लाखन के घर से 16 लाख रुपए, 3 किलो सोना और 10 किलो चांदी जब्त की थी. बच्चों की गुल्लक को भी जब्त कर लाई थी.

पढ़ें: Firing in Bharatpur: मजदूरी के पैसे को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, फायरिंग में बुजुर्ग को लगी गोली, 5 गिरफ्तार

हरियाणा के महेंद्रगढ़ से पकड़कर लाए: एसपी श्याम सिंह ने बताया कि हम लगातार आरोपी लाखन की तलाश कर रहे थे. हमें आरोपी लाखन के हरियाणा के महेंद्रगढ़ में होने की सूचना मिली थी. कुम्हेर थाना प्रभारी के निर्देशन में टीम महेंद्रगढ़ भेजी गई. जहां से आरोपी लाखन को गिरफ्तार भरतपुर लाया जा रहा था. रास्ते में कुम्हेर रोड पर मांढेरा के पास पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खिड़की खुल गई. आरोपी गाड़ी में से कूदकर एक दीवार कूदकर भाग रहा था, उसी समय उसे चोट लग गई. लाखन की बहन के आरोपों पर एसपी श्याम सिंह ने कहा कि हमें परिजनों के आरोपों की कोई जानकारी नहीं है. इस दौरान वो कभी पुलिस से आकर मिले भी नहीं.

पढ़ें: Firing in Bharatpur: पहलवान पर अज्ञात लोगों ने की फायरिंग, घटना का वीडियो वायरल

यह थी घटना: गौरतलब है कि सिकरोरा गांव में 27 नवंबर की रात को करीब 1 बजे लाखन ने अपने साथियों के साथ मिलकर गजेंद्र के घर में घुस कर फायरिंग की थी. ईश्वर, समंदर, गजेंद्र, टेनपाल और टेनपाल की मां को इस दौरान गोली लगी थी. घटना में ईश्वर, गजेंद्र और समंदर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गजेंद्र की पत्नी माया, बेटे टेनपाल और टेनपाल की पत्नी रवीना गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों का जयपुर एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस पूर्व में घटना के आरोपी नीरज और मनीष समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि मुख्य आरोपी लाखन को भरतपुर पुलिस रविवार रात को गिरफ्तार कर लाई है.

मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने दी पुलिस टीम को बधाई: भरतपुर पुलिस की ओर से सिकरोरा हत्याकांड के मुख्य आरोपी लाखन की गिरफ्तारी पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पूरी पुलिस टीम को बधाई और धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम लाखन की गिरफ्तारी के लिए बीते करीब 3 महीने से अलग-अलग राज्यों में तलाश कर रही थी. आखिर में लाखन को गिरफ्तार कर लिया है. इसके लिए एसपी श्याम सिंह, एएसपी बृजेश उपाध्याय और पूरी भरतपुर पुलिस टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद. इस अवसर पर विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि जिले का लॉ एंड ऑर्डर सही चल रहा है. विपक्ष वाले हमेशा बुराई करते रहते हैं. मुझे ना तो कभी उसकी चिंता रही है और ना रहेगी.

Last Updated : Mar 6, 2023, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.