डीग (भरतपुर). जिले डीग में सोमवार को एसडीएम हेमंत कुमार ने कस्बे के बस स्टैंड पर चल रही इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम ने रसोई से संबंधित कैश काउंटर के साथ बनने वाले खाने का भी निरीक्षण किया. साथ ही एसडीएम ने वहां खाना खा रहे लोगों से खाने की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली.
वहीं निरीक्षण के दौरान रसोई संचालक ने शराबियों की ओर से परेशान करने को लेकर एसडीएम से शिकायत की. जिसके बाद एसडीएम ने रसोई संचालक को आश्वासन देते हुए इस मामले पर जल्द कार्रवाई करने की बात कही.
जानकारी के अनुसार, हेमंत कुमार ने बस स्टैंड पर पड़ी गंदगी व अव्यवस्थाओं को लेकर पालिका ईओ मनीष शर्मा से काफी नाराजगी जताई है. जिसके बाद कलेक्टर ने पालिका ईओ को अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: प्रदेश में लगे तबादलों के बैन हटने की तैयारी, कोरोना के चलते ऑनलाइन ही लिए जाएंगे तबादलों के लिए आवेदन
एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिला कलेक्टर के निर्देश पर सोमवार को इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया गया. जहां पर सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई, लेकिन बस स्टैंड पर व्याप्त गंदगी व अव्यवस्थाओं को लेकर नगर पालिका के ईओ मनीष शर्मा को निर्देश दिए गए हैं.