भरतपुर. पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गांव शाहपुर निवासी एक व्यक्ति की शुक्रवार को भरतपुर शहर के मथुरा रोड पर (Road accident in Bharatpur) ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई. जबकि बाइक सवार महिला घायल हो गई. दुर्घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया. हालांकि ट्रैक्टर का नंबर पुलिस के हाथ लग गया है और उसकी तलाश की जा रही है.
सूचना पर परिजन भी आरबीएम जिला अस्पताल पहुंच गए. पुलिस की मौजूदगी में चिकित्सकों की टीम मृतक का पोस्टमार्टम कर रही है. जबकि घायल महिला का अस्पताल में उपचार चल रहा है. जानकारी के अनुसार मथुरा जिले के शाहपुर गांव का रहने वाला 35 वर्षीय प्रमोद अपनी पत्नी रुचि को बाइक से भरतपुर चिकित्सक को दिखाने लाया था.
यह भी पढ़ें- Road accident in Pokhran : बेकाबू फॉर्चूनर गाड़ी पलटी, 3 की मौत...5 घायल
उपचार कराने के बाद बाइक से दोनों अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान रेलवे स्टेशन के पास मथुरा रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी रुचि गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दी.