भरतपुर. जिले के कामां इलाके के नंदेरा गांव में खेत पर जाते समय एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. जिसमे एक पूरा परिवार ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दब गया. इस दर्दनाक हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसा होते ही चीख पुकार मच गई जिसके बाद आसपास काम रहे लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे से निकाला. इस दौरान उसमें एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी के लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज जारी है.
पढ़ेंः गहलोत सरकार ने पूर्व की वसुंधरा सरकार का फैसला पलटा, 1 नबंवर से स्टेट हाईवे पर भी देना होगा Toll
जानकारी के मुताबिक हरमीना बच्ची अपने परिजनों के साथ खेत पर जा रही थी लेकिन खेत पर पहुंचने से पहले से ही अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और पलट गई. जिसमें सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दब गए. घायलों को ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे से निकाला लेकिन हरमीना ने तब तक दम तोड़ दिया था. मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन परिजनों के कहने पर हरमीना के शव को वे सीधा घर ले गए और इस घटना के बारे में कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया.