कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के पहाड़ी थाने के एक गांव में अनाज की कुटाई देने के बहाने विवाहिता की अस्मत लूटने का मामला सामने आया (Rape with married woman in Bharatpur) है. पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया है. पीड़िता का पति हैदराबाद में जेसीबी पर मजदूरी का कार्य करता है.
मिली जानकारी के अनुसार विवाहिता ने मुफीद नाम के व्यक्ति पर रेप का आरोप लगाया है. मुफीद उर्फ अनीस कटर मशीन से फसल कुटाई कराता है. आरोपी अनाज कूटने पर बदले में श्रमिक को अनाज देता है. आरोपी 28 अप्रैल की शाम को पीड़िता को अनाज की कुटाई के लिए उसे घर लेने गया था. विवाहिता को अकेला पाकर उससे दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. आरोपी दबंग बताया जा रहा था. इसके चलते पीड़िता को धमकाया भी जा रहा है. पीड़िता ने उसके परिजनों के साथ पहाड़ी थाने पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. पहाड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है. पुलिस ने पीड़ित विवाहिता का मेडिकल मुआयना करा बयान दर्ज किए हैं. भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने मामले में तुरंत प्रभाव से कार्रवाई कर निष्पक्ष अनुसंधान करने के निर्देश दिए हैं.