भरतपुर. जिले के नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो सहेलियों (दोनों बहनें) ने अपनी ही सहेली का फुफेरे भाई से जबरन दुष्कर्म कराने का मामला (Rape Case in Bharatpur) सामने आया है. आरोपी युवक ने पीड़िता के अश्लील वीडियो बना लिए और फिर ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया. बाद में एक टीचर ने भी अश्लील वीडियो डिलीट कराने का झांसा देकर दुष्कर्म किया. पीड़िता ने अब नगर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.
थाना प्रभारी हरलाल ने बताया कि नगर थाने में एक 12वीं कक्षा की छात्रा ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में लिखा है कि एक साल पहले उसकी एक सहेली उसे घर बुलाकर ले गई. वहां पहले से उसकी बहन और फुफेरा भाई लोकेश मौजूद थे. सहेली और उसकी बहन उसे फुफेरे भाई के साथ अकेला छोड़कर चाय बनाने चली गईं. पीड़िता को अकेला पाकर आरोपी लोकेश ने उसके साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया और फोटो, वीडियो भी बना लिए.
पढ़ें- गलती से बना नहाती हुई महिला का वीडियो, वायरल करने की धमकी दे मांगे पैसे, 5 को दबोचा
हरलाल ने बताया कि जब सहेली और उसकी बहन चाय लेकर आई तो पीड़िता ने उनको पूरी बात बताई और फोटो डिलीट करवाने के लिए बोला. लेकिन सहेली और उसकी बहन ने पीड़िता को कहा कि जैसा लोकेश बोलता है वैसा करो. उसके बाद फोटो डिलीट करवा देंगे. उसके बाद आरोपी ने पीड़िता को खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया. बाद में आरोपी ब्लैकमेल कर युवती के साथ दुष्कर्म (Rape Case in Bharatpur) करता रहा.
पीड़िता के अश्लील फोटो वीडियो की जानकारी टीचर मान सिंह को मिल गई. जिसके बाद टीचर मान सिंह ने पीड़िता को फोटो वीडियो डिलीट कराने का झांसा दिया. साथ ही स्कूटी दिलाने का झांसा देकर पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया. आरोपी लोकेश ने 21 नवंबर को पीड़िता को फिर से कॉल किया. आरोपी ने पीड़िता को कहा कि वो मंदिर में भगवान के सामने कसम खाकर फोटो डिलीट कर देगा, लेकिन पीड़िता के पहुंचने पर वो उसे फिर दबाव बनाकर अलवर ले जा रहा था. लेकिन रास्ते में पीड़िता के पिता मिल गए. पीड़िता के पिता ने पुलिस बुलाकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. थाना प्रभारी हरलाल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. अन्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.