भरतपुर. जिले के रूपवास थाना क्षेत्र की एक विधवा को झांसे में लेकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने पीड़िता विधवा के अश्लील वीडियो भी बना लिए और वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म (rape and blackmail with widow in Bharatpur) किया. आरोपी ने पीड़िता से 50 हजार रुपए भी ऐंठ लिए. पीड़िता ने अब आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार सेवर थाना क्षेत्र के गांव बगधारी का आरोपी युवक अंकित पीड़िता के गांव की एक लड़की को कॉल करता था. एक दिन लड़की ने पीड़िता के मोबाइल से आरोपी को कॉल कर बात कर ली. आरोपी ने पीड़िता विधवा महिला का नंबर सेव कर लिया और महिला को आए दिन कॉल करने लगा.
आरोपी ने महिला को झांसे में लेकर होटल में मिलने बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी ने महिला के अश्लील वीडियो भी बना लिए. आरोपी युवक महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. आरोपी ने महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया. आरोपी ने महिला से 50 हजार रुपए भी ऐंठ लिए. थाना प्रभारी भोजाराम ने बताया कि मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करा लिया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.