भरतपुर: एक ओर जयपुर में नए मुख्यमंत्री का नाम तय करने को कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान विधायक दल की बैठक बुलाई है. इसी बीच सूबे के राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने (Minister of State Dr. Subhash Garg) बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान को प्रदेश की जनता और विधायकों की भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए. दो साल पहले राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश जा चुकी है. उस समय 102 विधायकों ने सरकार को गिरने से बचाया था. ऐसे में कांग्रेस आलाकमान को इन्हीं विश्वासपात्र 102 विधायकों में से किसी एक को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए.
साथ ही उन्होंने ने कहा कि वो पहले भी अशोक गहलोत के साथ थे और आगे भी उन्हीं के साथ रहेंगे. गर्ग ने कहा कि करीब दो साल पहले बीजेपी के साथ मिलकर राजस्थान सरकार को गिराने की साजिश की (conspiracy to topple rajasthan government) गई थी. उस समय गठबंधन समेत 102 विधायकों ने मिलकर सरकार को गिरने से बचाया था और सीएम अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) में आस्था व्यक्त की थी, लेकिन बीजेपी उस वक्त भी सरकार गिराने के ताक में थी.
यही कारण है कि पार्टी आलाकमान को आगे किसी भी निर्णय से पहले विधायक की बात सुननी चाहिए. मंत्री गर्ग यही नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि कई बार अफसोस होता है कि जिन लोगों ने अनुशासन तोड़ा, जो लोग प्रलोभन में आकर चले गए, उनकी सारी गलतियां माफ कर दी गई.