ETV Bharat / state

Bharatpur Crime : एटीएम मशीन उखाड़ ले गए बदमाश, पुलिस खंगाल रही CCTV - सीसीटीवी कैमरों की फुटेज

भरतपुर के कामां मेवात क्षेत्र में एक बार फिर बदमाशों के एटीएम मशीन उखाड़ ले जाना का मामला सामने आया है. पुलिस फिलहाल आरोपियों की शिनाख्त के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

Rajasthan Crime news
Rajasthan Crime news
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2023, 10:33 AM IST

भरतपुर. जिले के कामां मेवात क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो बेखौफ आपराधिक घटनाओं के साथ ही लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला जिले के गोपालगढ़ कस्बे से सामने आया है, जहां शनिवार रात को बदमाश बीच रोड पर लगे एसबीआई के एटीएम मशीन को ही गाड़ी से उखाड़ ले गए. एटीएम में करीब 35 लख रुपए होने की बात कही जा रही है. वहीं, इस घटना के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की सूचना के बाद एएसपी हिम्मत सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. साथ ही बदमाशों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.

एएसपी ने आगे बताया गया कि शनिवार देर रात अज्ञात बदमाश गाड़ी में सवार होकर गोपालगढ़ कस्बे के बीच लगे एसबीआई की एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले गए. जिसकी सूचना पर वो मौके पर पहुंचे. वहीं, मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने तुरंत प्रभाव से अलग-अलग टीमों का चयन करते हुए बदमाशों की तलाश व मामले के खुलासे का निर्देश दिया है. पुलिस की टीम क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में लगी है, ताकि आरोपियों की शिनाख्त की जा सके.

इसे भी पढ़ें - ATM Uprooted : राजस्थान में रुपयों से भरे ATM उखाड़ ले गए बदमाश, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

हालांकि, ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले ही बदमाशों ने इस तरह के वारदातों को अंजाम दिया है. बावजूद इसके पुलिस अपराधियों को दबोच नहीं पा रही है. वहीं, स्थानीय लोग भी क्षेत्र में बढ़े आपराधिक घटनाओं से खासा नाराज हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस सिर्फ ओवरलोड वाहनों पर ध्यान रखती है, ताकि उनकी कमाई हो सके. अगर पुलिस पूरी सख्ती से इलाके में गश्ती करती तो ऐसी घटनाएं न होती.

भरतपुर. जिले के कामां मेवात क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो बेखौफ आपराधिक घटनाओं के साथ ही लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला जिले के गोपालगढ़ कस्बे से सामने आया है, जहां शनिवार रात को बदमाश बीच रोड पर लगे एसबीआई के एटीएम मशीन को ही गाड़ी से उखाड़ ले गए. एटीएम में करीब 35 लख रुपए होने की बात कही जा रही है. वहीं, इस घटना के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की सूचना के बाद एएसपी हिम्मत सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. साथ ही बदमाशों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.

एएसपी ने आगे बताया गया कि शनिवार देर रात अज्ञात बदमाश गाड़ी में सवार होकर गोपालगढ़ कस्बे के बीच लगे एसबीआई की एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले गए. जिसकी सूचना पर वो मौके पर पहुंचे. वहीं, मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने तुरंत प्रभाव से अलग-अलग टीमों का चयन करते हुए बदमाशों की तलाश व मामले के खुलासे का निर्देश दिया है. पुलिस की टीम क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में लगी है, ताकि आरोपियों की शिनाख्त की जा सके.

इसे भी पढ़ें - ATM Uprooted : राजस्थान में रुपयों से भरे ATM उखाड़ ले गए बदमाश, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

हालांकि, ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले ही बदमाशों ने इस तरह के वारदातों को अंजाम दिया है. बावजूद इसके पुलिस अपराधियों को दबोच नहीं पा रही है. वहीं, स्थानीय लोग भी क्षेत्र में बढ़े आपराधिक घटनाओं से खासा नाराज हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस सिर्फ ओवरलोड वाहनों पर ध्यान रखती है, ताकि उनकी कमाई हो सके. अगर पुलिस पूरी सख्ती से इलाके में गश्ती करती तो ऐसी घटनाएं न होती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.