भरतपुर (डीग). भाजपा की ओर से निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा गुरुवार को डीग स्थित लक्ष्मण मंदिर पहुंची, जहां सभा का आयोजन किया गया. मौके पर सभा को संबोधित करते हुए सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. यहां बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. वहीं, मौजूदा आलम यह है कि रोजाना महिलाओं पर अत्याचार के करीब 50 मुकदमे दर्ज हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे ले जाना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता सनातन धर्म को खत्म करने की बात कहते हैं.
गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - सांसद ने कहा कि एक ओर राज्य की गहलोत सरकार बिजली दरों में रियायत देने की बात कहती है, लेकिन हकीकत यह है कि रियायत के बदले फ्यूल सरचार्ज बढ़ाकर जनता से अवैध वसूली की जा रही है. उन्होंने कहा कि अब राजस्थान से भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है. वहीं, भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने कहा कि राजस्थान को वीरों की भूमि कहते हैं, लेकिन यहां बहन-बेटियों के साथ जारी आपराधिक घटनाओं ने राज्य को शर्मसार किया है. इसके लिए केवल गहलोत सरकार जिम्मेदार है. ऐसे में अब इस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है.
इसे भी पढ़ें - भाजपा की संकल्प यात्रा में पूर्व सीएम राजे को नेतृत्व नहीं, केंद्रीय नेताओं के भाषण में वसुंधरा की प्रशंसा, विरोधी खेमे में हलचल
गुर्जर ने आगे कहा कि सचिवालय में पैसे के बंडल मिलते हैं. ऐसे में साफ है कि कांग्रेस के विधायक व मंत्री यहां भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. इनका काला चिट्ठा लाल डायरी में दर्ज है. मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने भी गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में 19 परीक्षाएं रद्द हो चुकी हैं. युवाओं के भविष्य के साथ यहां खेला जा रहा है तो वहीं, किसानों से किया वादा भी ये भूल गए हैं.
इसे भी पढ़ें - लाल डायरी में कुछ नहीं था तो सरकार ने अपने मंत्री को सस्पेंड क्यों किया, क्या उदयनिधि के बयान से कांग्रेस सहमत है? - अरुण चतुर्वेदी
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेश दिगंबर सिंह ने गहलोत सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि आज राज्य में महंगाई अपने चरम सीमा पर है. जनता कुशासन व जंगल राज से छुटकारा पाने के लिए भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा से जुड़ रही है. ऐसे में अबकी इस सरकार की विदाई तय है. उन्होंने डीग नगर परिषद पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर परिषद में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है. करोड़ों रुपए की लाइट लगाई जाती है, लेकिन वो अभी तक जल नहीं रही है.