भरतपुर. राज्य सरकार के निर्देश के बाद भरतपुर में बुधवार को फिर से चिकित्सा विभाग की ओर से तम्बाकू रोकने के लिए छापेमारी की गई. टीम ने शहर के चौबुर्जा पर थोक व्यापारी के गोदाम पर पान मसाले के सैंपल लिए और उनको चेक करने के लिए सेंट्रल लैब पर भेज दिया. इस छापेमारी से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया और दुकान मालिक अपनी अपनी दुकानें बंद कर भाग गए.
पढ़ेंः भरतपुर में जलवा बिखेरेंगी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, 13 अक्टूबर को बैक-टू-बैक दो शो
बता दें कि टीम CMHO की ओर से गठित की गई थी, जिसमे फूड इंस्पेक्टर, ड्रग इंस्पेक्टर, मौजूद शामिल थे. टीम में मौजूद खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर ने बताया की जिस भी व्यापारी के पास पुराना माल पड़ा है, उस माल को ख़त्म करने के निर्देश दे दिए गए हैं. लेकिन, फैक्ट्रियों से माल आने पर पूरी तरह से रोक लगाई हुई है. अगर कोई भी व्यापारी के पास ज्यादा मात्रा में माल मिलता है तो उसका माल जब्त कर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.