ETV Bharat / state

Protest ended in Deeg: मंत्री विश्वेंद्र सिंह की समझाइश पर हुआ धरना समाप्त, परिसीमन नहीं होने का दिया आश्वासन - Rajasthan hindi News

डीग भरतपुर में पंचायतों के परिसीमन को लेकर 21 जून से चल रहा धरना (Protest against delimitation in Deeg Bharatpur ended) पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के आश्वासन के बाद मंगलवार को समाप्त हुआ. उन्होंने ग्रामीणों को पंचायतों का परिसीमन नहीं करने को लेकर आश्वत किया है.

Protest ended in Deeg
डीग में परिसीमन को लेकर धरना समाप्त
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Jul 12, 2022, 6:33 PM IST

डीग (भरतपुर). डीग और अलवर रोड पर चल रहे परिसीमन को लेकर 21 जून से चल रहा धरना (Protest against delimitation in Deeg Bharatpur ended) मंगलवार को खत्म हो गया. मंगलवार को मंत्री विश्वेंद्र सिंह के ग्रामीणों को पंचायतों का परिसीमन नहीं करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाकर धरना समाप्त हुआ. उन्होंने कहा कि जिस पंचायत के लोग सीकरी और नगर में जुड़ना चाहते हैं वे बिना किसी परेशानी के जुड़ सकते हैं.

दरअसल डीग पंचायत समिति की 9 पंचायतों को नगर और सीकरी पंचायत समिति से जोड़ा जा रहा है. इस फैसले के खिलाफ 9 पंचायतों के ग्रामीण 21 जून से धरने पर बैठे थे. मंगलवार को मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पंचायतों का परिसीमन नहीं किया जाएगा. लेकिन जिस पंचायत के लोग सीकरी और नगर में जुड़ना चाहते हैं, वे बिना किसी परेशानी के जुड़ सकते हैं. जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त हुआ. इस मौके पर ग्रामीणों सहित, भाजपा नेता नेम सिंह फौजदार व अन्य लोग मौजूद रहे.

पंचायतों के परिसीमन को लेकर चल रहा धरना समाप्त

पढ़ें. Protest in Deeg: परिसीमन के विरोध में 51 आंदोलनकारियों ने ली भू-समाधि

डीग (भरतपुर). डीग और अलवर रोड पर चल रहे परिसीमन को लेकर 21 जून से चल रहा धरना (Protest against delimitation in Deeg Bharatpur ended) मंगलवार को खत्म हो गया. मंगलवार को मंत्री विश्वेंद्र सिंह के ग्रामीणों को पंचायतों का परिसीमन नहीं करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाकर धरना समाप्त हुआ. उन्होंने कहा कि जिस पंचायत के लोग सीकरी और नगर में जुड़ना चाहते हैं वे बिना किसी परेशानी के जुड़ सकते हैं.

दरअसल डीग पंचायत समिति की 9 पंचायतों को नगर और सीकरी पंचायत समिति से जोड़ा जा रहा है. इस फैसले के खिलाफ 9 पंचायतों के ग्रामीण 21 जून से धरने पर बैठे थे. मंगलवार को मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पंचायतों का परिसीमन नहीं किया जाएगा. लेकिन जिस पंचायत के लोग सीकरी और नगर में जुड़ना चाहते हैं, वे बिना किसी परेशानी के जुड़ सकते हैं. जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त हुआ. इस मौके पर ग्रामीणों सहित, भाजपा नेता नेम सिंह फौजदार व अन्य लोग मौजूद रहे.

पंचायतों के परिसीमन को लेकर चल रहा धरना समाप्त

पढ़ें. Protest in Deeg: परिसीमन के विरोध में 51 आंदोलनकारियों ने ली भू-समाधि

Last Updated : Jul 12, 2022, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.