डीग (भरतपुर). डीग और अलवर रोड पर चल रहे परिसीमन को लेकर 21 जून से चल रहा धरना (Protest against delimitation in Deeg Bharatpur ended) मंगलवार को खत्म हो गया. मंगलवार को मंत्री विश्वेंद्र सिंह के ग्रामीणों को पंचायतों का परिसीमन नहीं करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाकर धरना समाप्त हुआ. उन्होंने कहा कि जिस पंचायत के लोग सीकरी और नगर में जुड़ना चाहते हैं वे बिना किसी परेशानी के जुड़ सकते हैं.
दरअसल डीग पंचायत समिति की 9 पंचायतों को नगर और सीकरी पंचायत समिति से जोड़ा जा रहा है. इस फैसले के खिलाफ 9 पंचायतों के ग्रामीण 21 जून से धरने पर बैठे थे. मंगलवार को मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पंचायतों का परिसीमन नहीं किया जाएगा. लेकिन जिस पंचायत के लोग सीकरी और नगर में जुड़ना चाहते हैं, वे बिना किसी परेशानी के जुड़ सकते हैं. जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त हुआ. इस मौके पर ग्रामीणों सहित, भाजपा नेता नेम सिंह फौजदार व अन्य लोग मौजूद रहे.
पढ़ें. Protest in Deeg: परिसीमन के विरोध में 51 आंदोलनकारियों ने ली भू-समाधि