ETV Bharat / state

भगवान महावीर जयंती पर विश्व शांति के लिए हुई प्रार्थना, निकाली शोभायात्रा - Procession taken out on Mahavir Jayanti

जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की 2621वीं जयंती (Procession taken out on Mahavir Jayanti ) हर्षोलास से मनाई गई. इस दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में शोभायत्रा निकाली गई. साथ ही विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई.

People welcomed the procession,  Procession taken out on Mahavir Jayanti
डीग में हर्षोलास से मनाई महावीर जयंती.
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Apr 14, 2022, 10:11 PM IST

डीग (भरतपुर). अहिंसा और अपरिग्रह के प्रणेता जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की 2621वीं जयंती (Procession taken out on Mahavir Jayanti) हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. उदयपुर और भरतपुर के डीग कस्बे में जैन समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई. वहीं, करौली जिले के श्रीमहावीरजी कस्बे में स्थित जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याण महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया. सुबह से शाम तक चले भक्तिमय कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिली.

डीग में निकाली गई शोभायात्रा के दौरान कस्बे के तीनों दिगंबर जैन मंदिरों में सुबह विशेष पूजा-अर्चना की गई. साथ ही भगवान महावीर स्वामी से विश्व शांति और सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की गई. इसके बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा के दौरान भगवान महावीर आकर्षक ढंग से सजाए गए रथ पर ऐरावत हाथी पर आरुढ़ थे. शोभा यात्रा का रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया गया. श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर पहुंचने पर लोगों को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने भगवान महावीर स्वामी के सत्य , अहिंसा, संयम, अपरिग्रह, तप आदि सिद्धांतों को जीवन में उतारने का आह्वान किया.

दिनभर हुए आयोजनः करौली में श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी में चल रहे वार्षिक मेले में महावीर जयंती के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए. मन्दिर के पंडित मुकेश जैन शास्त्री ने बताया कि सुबह 6 बजे भगवान जिनेंद्र का प्रक्षाल पूजन विधान शांतिधारा पाठ का आयोजन हुआ. शांति धारा कि बोली सुरुची महेन्द्र जयपुर वालों के नाम छूटी. 7 बजे मुख्य मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई जो कस्बे के सभी गली-मोहल्लों से होती हुई मंदिर परिसर पहुंची. इसके बाद मुख्य मंदिर परिसर में सुनील जैन एवं डॉ नितेश चेन्नई वालों ने ध्वजारोहण किया. मुनि चिन्मयानन्द महाराज की उपस्थिति में सभी मांगलिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए.

भगवान महावीर जयंती पर निकली शोभायात्रा.

जल यात्रा निकालीः भगवान महावीर के मुख्य मंदिर से जल यात्रा रवाना हुई. जिसमें वीर सेवक मंडल जयपुर के स्वयंसेवक श्रीजी के डोले को लेकर चल रहे थे. वहीं बैंड बाजों के साथ जल यात्रा मुख्य मंदिर से निकलकर बड़े बगीचे में पहुंची. जहां पर 21 मंगल कलशों की बोली लगाई गई. वहां पर भगवान महावीरजी की पूजा अर्चना करने के साथ ही बड़े बगीचे से बैंड बाजे के साथ महिलाएं मंगल कलश सिर पर धारण कर मुख्य मंदिर पहुंची और मंगल कलश स्थापित किए. वहीं, जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत और हिंण्डौन उपखण्ड अधिकारी अनूप सिंह ने चांदनपुर वाले महावीर प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया. उन्होंने महावीर प्रदर्शनी में प्राचीन चित्रकारी का अवलोकन किया.

निकाली शोभायात्राः उदयपुर में भगवान महावीर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस मौके पर जैन समाज की ओर से शहर में शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा टाउन हॉल से शुरू होकर शहर के फतह स्कूल पर जाकर संम्पन हुई. इस शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां शामिल थी. इस अवसर पर रास्ते भर जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत सत्कार हुआ. कई जगहों पर जलपान की भी व्यवस्था की गई. शोभायात्रा में भगवान महावीर के जयकारे भी लगाए गए.

डीग (भरतपुर). अहिंसा और अपरिग्रह के प्रणेता जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की 2621वीं जयंती (Procession taken out on Mahavir Jayanti) हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. उदयपुर और भरतपुर के डीग कस्बे में जैन समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई. वहीं, करौली जिले के श्रीमहावीरजी कस्बे में स्थित जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याण महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया. सुबह से शाम तक चले भक्तिमय कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिली.

डीग में निकाली गई शोभायात्रा के दौरान कस्बे के तीनों दिगंबर जैन मंदिरों में सुबह विशेष पूजा-अर्चना की गई. साथ ही भगवान महावीर स्वामी से विश्व शांति और सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की गई. इसके बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा के दौरान भगवान महावीर आकर्षक ढंग से सजाए गए रथ पर ऐरावत हाथी पर आरुढ़ थे. शोभा यात्रा का रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया गया. श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर पहुंचने पर लोगों को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने भगवान महावीर स्वामी के सत्य , अहिंसा, संयम, अपरिग्रह, तप आदि सिद्धांतों को जीवन में उतारने का आह्वान किया.

दिनभर हुए आयोजनः करौली में श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी में चल रहे वार्षिक मेले में महावीर जयंती के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए. मन्दिर के पंडित मुकेश जैन शास्त्री ने बताया कि सुबह 6 बजे भगवान जिनेंद्र का प्रक्षाल पूजन विधान शांतिधारा पाठ का आयोजन हुआ. शांति धारा कि बोली सुरुची महेन्द्र जयपुर वालों के नाम छूटी. 7 बजे मुख्य मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई जो कस्बे के सभी गली-मोहल्लों से होती हुई मंदिर परिसर पहुंची. इसके बाद मुख्य मंदिर परिसर में सुनील जैन एवं डॉ नितेश चेन्नई वालों ने ध्वजारोहण किया. मुनि चिन्मयानन्द महाराज की उपस्थिति में सभी मांगलिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए.

भगवान महावीर जयंती पर निकली शोभायात्रा.

जल यात्रा निकालीः भगवान महावीर के मुख्य मंदिर से जल यात्रा रवाना हुई. जिसमें वीर सेवक मंडल जयपुर के स्वयंसेवक श्रीजी के डोले को लेकर चल रहे थे. वहीं बैंड बाजों के साथ जल यात्रा मुख्य मंदिर से निकलकर बड़े बगीचे में पहुंची. जहां पर 21 मंगल कलशों की बोली लगाई गई. वहां पर भगवान महावीरजी की पूजा अर्चना करने के साथ ही बड़े बगीचे से बैंड बाजे के साथ महिलाएं मंगल कलश सिर पर धारण कर मुख्य मंदिर पहुंची और मंगल कलश स्थापित किए. वहीं, जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत और हिंण्डौन उपखण्ड अधिकारी अनूप सिंह ने चांदनपुर वाले महावीर प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया. उन्होंने महावीर प्रदर्शनी में प्राचीन चित्रकारी का अवलोकन किया.

निकाली शोभायात्राः उदयपुर में भगवान महावीर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस मौके पर जैन समाज की ओर से शहर में शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा टाउन हॉल से शुरू होकर शहर के फतह स्कूल पर जाकर संम्पन हुई. इस शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां शामिल थी. इस अवसर पर रास्ते भर जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत सत्कार हुआ. कई जगहों पर जलपान की भी व्यवस्था की गई. शोभायात्रा में भगवान महावीर के जयकारे भी लगाए गए.

Last Updated : Apr 14, 2022, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.