कामां (भरतपुर). नगर पालिका अध्यक्ष के लिए रविवार को होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. नगरपालिका कार्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां अध्यक्ष पद के लिए सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे के बीच पार्षद मतदान करेंगे.
उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि कामां नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जिनमें कांग्रेस की तरफ से गीता खंडेलवाल, भाजपा की तरफ से पुष्पा गोयल और निर्दलीय के तौर पर सीमा गोयल हैं.
पढ़ें: झुंझुनू : कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए 160 सेंटर तय, वेबिनार के माध्यम से दी गई ट्रेनिंग
उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 35 पार्षद मतदान करेंगे. इसके लिए नगर पालिका कार्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है. मतदान से जुड़ी सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा के लिहाज से नगरपालिका कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में डीएसपी प्रदीप यादव की देखरेख में पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे.
भरतपुर में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय और कांग्रेस के बीच मुकाबला
नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर होने वाले चुनाव में नामांकन वापसी की समय समाप्ति तक नामांकन दाखिल करने वाले तीनों प्रत्याशियों में से किसी ने भी अपना नामांकन वापस नहीं लिया. जिसके बाद 3 प्रत्याशी चुनावी मुकाबले में बने हुए हैं.
गुरुवार शाम को भाजपा नेताओं की बैठकों के दौर के बाद बागी प्रत्याशी सीमा गोयल को मनाने के बाद भाजपा प्रत्याशी पुष्पा गोयल ने निर्दलीय प्रत्याशी सीमा गोयल को अपना समर्थन दे दिया. जिसके बाद अब निर्दलीय सीमा गोयल और कांग्रेस की गीता देवी के मध्य मुकाबला होता नजर आ रहा है.