कामां (भरतपुर). क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में हथियार बनाने का जखीरा जब्त किया है. साथ ही कुछ हथियार भी जब्त किए और 6 बदमाशों को हिरासत में लिया.
कामां डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र के गांव सोमका के पास जंगलों में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही है. सूचना के बाद कामां, पहाड़ी, सीकरी, गोपालगढ़ और जुरहरा थानों की पुलिस टीम मौके पर जंगल पहुंची और दबिश देकर हथियार बनाने का सामान, अर्ध निर्मित हथियार और निर्मित हथियारों को जब्त किया. साथ ही इस काम में लिप्त 6 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया.
डीएसपी ने बताया कि इलाके में अवैध हथियार बनाने वालों के खिलाफ पुलिस की यह चौथी कार्रवाई है. उन्होंने बतया कि इनके अन्य साथी कार्रवाई के दौरान फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. उसके लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है.
हथियार बनाने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी
इस कार्रवाई के बाद अब पुलिस यह जानने में जुटी है कि इसके पीछे इन लोगों की क्या साजिश है, आखिर ये हथियार कहां-कहां सप्लाई होने थे. पुलिस बदमाशों से भी पूछताछ कर रही है जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना है. आपको बता दें कि कामां क्षेत्र में लगातार अवैध हथियार बनाने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है.