कामां (भरतपुर). सोमवार को कामां थाना पुलिस ने डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत के निर्देशन में लॉकडाउन की पालना कराने के लिए कस्बा के कोसी चौराहे पर अनावश्यक रूप से घूम रहे बाइकों की हवा निकाल कर लोगों से घरों में रहने की अपील की. इस दौरान कामां कस्बे के प्रमुख स्थानों पर लोगों से घरों में रहने की अपील की गई.
साथ ही दुकानदारों से भी सामान देते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग की पालन किए जाने की अपील की गई है. वहीं पुलिस की ओर से अनावश्यक रूप से एकत्रित लोगों पर हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा गया.
यह भी पढ़ें- मॉडिफाइड लॉकडाउन : कुछ छूट के साथ रहेगी बेहद सख्ती, मास्क नहीं लगाया तो हो सकती है जेल
वहीं डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि कामां क्षेत्र में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सभी पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अनावश्यक रूप से बाइक लेकर सड़कों पर घूम रहे हैं, जिस पर पुलिस ने बाइकों की हवा निकाल कर उनसे घरों में रहने की अपील की है. वहीं बाइकों को पुलिस ने जप्त भी किया है.