कामां (भरतपुर). क्षेत्र में लगातार अवैध हथकढ़ शराब बनाने की शिकायत मिल रही थी. जिस पर डीएसपी प्रदीप यादव के नेतृत्व में जुरहरा थाना पुलिस द्वारा दो अलग-अलग फैक्ट्रियों पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जहां हजारों लीटर शराब को पुलिस द्वारा नष्ट किया गया है. साथ ही फैक्ट्रियों को भी तहस-नहस किया गया. वहीं आरोपी फसल का फायदा उठाकर भागन में सफल रहा.
कामां पुलिस उप अधीक्षक प्रदीप यादव ने बताया कि कामां क्षेत्र में लगातार अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री संचालन की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद भरतपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर के निर्देश पर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया, जहां मुखबिर की सूचना पर जुरहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सहसन के जंगलों में दबिश देकर दो अलग-अलग फैक्ट्रियों पर छापामार कार्रवाई की गई, जहां आरोपी खेतों में खड़ी फसल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. साथ ही अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियों पर बनी भट्टी सहित हजारों लीटर हथकढ़ शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- फिल्म सिटी का जयपुर को इंतजार, यूपी में योगी का इरादा, अब क्या गहलोत निभाएंगे अपना वादा
उन्होंने बताया कि फैक्ट्री संचालकों की जांच करने के बाद मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पुलिस द्वारा की गई अवैध शराब फैक्ट्रियों पर कार्रवाई के चलते अवैध शराब निर्मितकर्ताओ में हड़कंप मच गया और वह भूमिगत हो गया है. अवैध शराब फैक्ट्री संचालन कर्ताओं द्वारा दूर से ही पुलिस की गाड़ियों और पुलिस को देखकर खेतों की ओर भागने लगा, जहां पुलिस कर्मी तुरंत गाड़ियों से उतर कर अवैध शराब फैक्ट्री संचालन कर्ताओं के पीछे भागे तो अवैध शराब निर्माता आरोपी खड़ी फसल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है, जिन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा.