ETV Bharat / state

भरतपुर: पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश

author img

By

Published : Oct 14, 2019, 9:38 PM IST

रुपए दोगुना करने और सस्ते दामों में सामान दिलाने का लालच देकर ठगी करने वाली गैंग का बयाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है. एक मोबाइल व्यापारी से 25 लाख की ठगी करने के बाद पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है.

fraud in Bharatpur, भरतपुर न्यूज

बयाना (भरतपुर). जिले के बयाना उपखंड में रुपए दोगुने करने का लालच देकर ठगी करने वाली एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है. लालच देकर व्यापारियों को निशाना बनाने वाली इस गैंग के एक आरोपी को बयाना थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पैसे दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश

हाल ही में इस गैंग ने बयाना के एक मोबाइल व्यापारी को निशाना बना कर ठगी की थी. जिसके बाद व्यापारी ने 25 लाख रुपए की ठगी का मामला बयाना थाने में दर्ज करवाया था. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया .

पढ़ें- Exclusive: उपचुनाव में बोले केंद्रीय मंत्री...आगे देखिए होता है क्या

थानाधिकारी मदनलाल मीणा ने बताया कि गैंग एक प्लान के मुताबिक काम करती है. सबसे पहले एक व्यापारी को टारगेट करती है. उसके बाद गैंग का एक सदस्य व्यापारी का भरोसा जीतकर पैसे दोगुने करने और सस्ती दरों में सामान दिलाने का लालच देता है. फिर अन्य सदस्यों से मिलवाकर रुपए ठग लिए जाते हैं.

मोबाइल व्यापारी से यूं ठगे 25 लाख रुपए

बयाना के एक मोबाइल व्यापारी को कोटा के खातोली निवासी भोलाराम जैन ने रुपए दोगुने करने और सस्ते दामों में मोबाइल दिलाने का लालच दिया. व्यापारी ने बताया कि उसके पास जमीन खरीदने के लिए 25 लाख रुपए रखे थे. जो उसने लालच में आकर 8 अक्टूबर को उसे दे दिए. रुपए लेकर भोलाराम फरार हो गया. जिसके बाद व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बयाना (भरतपुर). जिले के बयाना उपखंड में रुपए दोगुने करने का लालच देकर ठगी करने वाली एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है. लालच देकर व्यापारियों को निशाना बनाने वाली इस गैंग के एक आरोपी को बयाना थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पैसे दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश

हाल ही में इस गैंग ने बयाना के एक मोबाइल व्यापारी को निशाना बना कर ठगी की थी. जिसके बाद व्यापारी ने 25 लाख रुपए की ठगी का मामला बयाना थाने में दर्ज करवाया था. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया .

पढ़ें- Exclusive: उपचुनाव में बोले केंद्रीय मंत्री...आगे देखिए होता है क्या

थानाधिकारी मदनलाल मीणा ने बताया कि गैंग एक प्लान के मुताबिक काम करती है. सबसे पहले एक व्यापारी को टारगेट करती है. उसके बाद गैंग का एक सदस्य व्यापारी का भरोसा जीतकर पैसे दोगुने करने और सस्ती दरों में सामान दिलाने का लालच देता है. फिर अन्य सदस्यों से मिलवाकर रुपए ठग लिए जाते हैं.

मोबाइल व्यापारी से यूं ठगे 25 लाख रुपए

बयाना के एक मोबाइल व्यापारी को कोटा के खातोली निवासी भोलाराम जैन ने रुपए दोगुने करने और सस्ते दामों में मोबाइल दिलाने का लालच दिया. व्यापारी ने बताया कि उसके पास जमीन खरीदने के लिए 25 लाख रुपए रखे थे. जो उसने लालच में आकर 8 अक्टूबर को उसे दे दिए. रुपए लेकर भोलाराम फरार हो गया. जिसके बाद व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Intro:भरतपुर_14-10-2019

Summery- रुपये दोगुने करने वाली गैंग का पर्दाफ़ाश, गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, व्यापारी को प्लान के मुताबिक ठगा करती थी गैंग, पैसे दोगुने और सस्ती दरों पर सामान दिलाने का दिया करते थे लालच

एंकर- भरतपुर की बयाना पुलिस ने आज एक ऐसी गैंग का पर्दाफाश किया है। जो रूपये दोगुने करने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करती थी। इस गैंग के लोगो ने बयाना के एक व्यापारी से 25 लाख रुपये की ठगी की थी। जिसके बाद मोबाइल व्यापारी ने इसका मामला बयाना थाने में दर्ज करवाया और पुलिस हरकत में आई। और गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया।
बयाना थाने के थानाधिकारी ने बताया कि ये गैंग एक प्लान के हिसाब से काम करती है सबसे पहले गैंग अपना एक टारगेट फिक्स करती है। और उसके यहाँ एक गैंग का सदस्य काम करने लग जाता है। फिर वह व्यापारी का भरोसा जीत कर उसको रुपये दोगुने करने और सस्ती दरों पर सामान दिलाने का लालच देता है। फिर प्लान के मुताबिक गैंग से सदस्यों से व्यापारी को मिलवाया जाता है और ठगी की जाती है।
ऐसा ही एक मामला बयाना में 08 अक्टूबर को एक मोबाइल व्यापारी के साथ हुआ। मोबाइल व्यापारी की दुकान पर भोला जैन नाम का एक व्यक्ति काम करता था। जो रूपये दोगुने करने वाली गैंग का सदस्य था। जिसने मोबाइल एसेसरीज सस्ती दरों पर दिलवाने व् रूपये दोगुने करने का व्यापारी को लालच दिया। और उसने अपनी गैंग के अन्य सदस्यों को भी बयाना बुला लिया। जहाँ व्यापारी की दूकान में उस समय 25 लाख रूपये जमीन खरीदने के लिए रखे हुए थे और गैंग के सदस्य व्यापारी को लालच देकर उन रुपयों को लेकर फरार हो गए। गिरफ्तार ठग भोला जैन, निवासी खातोली, जिला कोटा हाल निवासी कस्वा बयाना नोटों को दुगना करने वाली गैंग का सदस्य है जो भोले-भाले लोगों को दुगने नोट बनाकर पैसा कमाने का लालच देकर अपनी गैंग के सदस्यों को बुलाकर ठगी करता है ।
बाइट - मदनलाल मीणा,थाना प्रभारी,बयाना थाना Body:रूपये दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफास Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.