कामां (भरतपुर). कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर देश के प्रधानमंत्री द्वारा किए गए लॉकडाउन को लेकर कामां थाना पुलिस बेहद ही गंभीर नजर आ रही है. जिसके चलते पुलिस ने शुक्रवार को डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में कामां में गश्त कर अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को जमकर खदेड़ा. साथ ही पुलिस की ओर से गाड़ी में माइक लगा कर पूरे कस्बे में लोगों से घरों में रहकर सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.
डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि लॉक डाउन को लेकर जो मॉडिफाइड लॉकडाउन में छूट दी गई है, जिसके चलते लॉकडाउन में कुछ सेवाओं को छुट दी गई है. जिसके चलते बाजार में थोड़ी भीड़ भी बढ़ गई है. इस दौरान पुलिस द्वारा लोगों से समझाइश की जा रही है और पुलिस की गाड़ियां लगातार कस्बे में घूम रही हैं. वहीं मोटरसाइकिलों पर भी कस्बे में पुलिस गस्त निकाली गई है.
पढ़ेंः अंबेडकर जयंती पर किरोड़ी लाल मीणा ने SC/ST के लिए मुख्यमंत्री से की ये विशेष मांग
इस दौरान पुलिस की ओर से लोगों से समझाइश की जा रही है कि भीड़ इकट्ठा ना करें, जरूरत होने पर ही घरों से बाहर निकले और मास्क का प्रयोग करें. जो व्यक्ति बिना मास्क लगाए घूमता हुआ मिलेगा, उसके विरुद्ध नियमानुसार विधि सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
वही कामां थानाधिकारी धर्मेश दायमा और थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर धारा सिंह मीणा अलग-अलग गाड़ियों से कस्बे में माइक के जरिए लोगों से सावधानी बरतने और घरों में रहने की अपील भी कर रहे हैं. साथ ही पुलिस की सख्ती के चलते कामां के चौराहों पर सन्नाटा छाया हुआ है. वहीं करीब कई दर्जन बाइकों की हवा भी निकाल कर उनसे घरों में रहने की अपील की है.