ETV Bharat / state

भरतपुर के डीग में तीन गोवंश सहित 3 गो तस्कर गिरफ्तार

भरतपुर के डीग कस्बे में पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर 3 गो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पिकअप में 2 गाय और 1 बछड़े को बरामद करके गोशाला में छोड़ा गया है. वहीं आरोपियों से पुलिस पुछताछ कर रही है.

author img

By

Published : Dec 3, 2019, 9:51 AM IST

cow smugglers arrested in deeg, डीग में गो तस्कर गिरफ्तार
डीग में 3 गो तस्कर गिरफ्तार...

डीग (भरतपुर). डीग कस्बे में सोमवार शाम उपखंड के थाना खोह के गांव पसौपा में पुलिस ने 3 गो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर गो तस्करों को गिरफ्तार कर दो गाय और एक बछड़े को बरामद किया. जिन्हें फिलहाल गांव वंशम को गौशाला में छुड़वा दिया गया है. साथ ही पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है.

डीग में 3 गो तस्कर गिरफ्तार...

खोह थानाधिकारी प्रेमचंद भास्कर ने बताया कि पसौपा गांव के ग्रामीणों ने सूचना दी थी, कि कुछ गो तस्कर एक पिकअप में कुछ गायों को कट्टी घर ले जा रहे हैं, जिस पर पुलिस ने गो तस्करों की घेराबंदी की और पिकअप RJ 05 GA 3415 को रोकने की कोशिश की. उसके बाद गो तस्कर पुलिस को देखकर भागने लगे. लेकिन कड़ी घेराबंदी के चलते गो तस्कर अपने मिशन में सफल नहीं हो पाए. गो तस्करों को गिरफ्तार किया और पिकअप को कब्जे में लिया.

ये पढ़ेंः टोंकः 6 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस का खुलासा- राजस्थान से भागने की फिराक में था

बता दें कि बरामद किए गए गाड़ी में दो गाय और एक बछड़ा भरे हुए थे. जिन्हें लेकर पुलिस खोह थाना पहुंचे और गो तस्करों से पूछताछ की. अब तक गो तस्करों के नाम की जानकारी नहीं मिली है. इन गो तस्करों से तस्करी के और भी वारदातों के खुलने की संभावना है.

डीग (भरतपुर). डीग कस्बे में सोमवार शाम उपखंड के थाना खोह के गांव पसौपा में पुलिस ने 3 गो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर गो तस्करों को गिरफ्तार कर दो गाय और एक बछड़े को बरामद किया. जिन्हें फिलहाल गांव वंशम को गौशाला में छुड़वा दिया गया है. साथ ही पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है.

डीग में 3 गो तस्कर गिरफ्तार...

खोह थानाधिकारी प्रेमचंद भास्कर ने बताया कि पसौपा गांव के ग्रामीणों ने सूचना दी थी, कि कुछ गो तस्कर एक पिकअप में कुछ गायों को कट्टी घर ले जा रहे हैं, जिस पर पुलिस ने गो तस्करों की घेराबंदी की और पिकअप RJ 05 GA 3415 को रोकने की कोशिश की. उसके बाद गो तस्कर पुलिस को देखकर भागने लगे. लेकिन कड़ी घेराबंदी के चलते गो तस्कर अपने मिशन में सफल नहीं हो पाए. गो तस्करों को गिरफ्तार किया और पिकअप को कब्जे में लिया.

ये पढ़ेंः टोंकः 6 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस का खुलासा- राजस्थान से भागने की फिराक में था

बता दें कि बरामद किए गए गाड़ी में दो गाय और एक बछड़ा भरे हुए थे. जिन्हें लेकर पुलिस खोह थाना पहुंचे और गो तस्करों से पूछताछ की. अब तक गो तस्करों के नाम की जानकारी नहीं मिली है. इन गो तस्करों से तस्करी के और भी वारदातों के खुलने की संभावना है.

Intro:Body:खबर डीग भरतपुर
03.12.2019

संवाददाता मुकेश जांगिड़
9529009554

वाइट : हेडकांस्टेबल सुंदर सिंह

हेडलाइन: दो गाय एक बछड़ा सहित तीन गौ तस्करों को किया गिरफ्तार


डीग 2दिसंबर- सोमवार देर शाम उपखंड के थाना खोह के गांव पसौपा में  ग्रामीणों की सूचना पर तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार कर दो गाय व एक  बछड़े को पुलिस ने बरामद किया। खोहथानाधिकारी प्रेमचंद भास्कर ने बताया कि पसौपा गांव के ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि कुछ गौ तस्कर एक पिकअप में कुछ गायों को कट्टी घर ले जा रहे हैं ।जिस पर पुलिस ने गौ तस्करों की घेराबंदी की और पिकअप आरजे 05 जीए34 15 को रोकने की कोशिश की तभी गौ तस्कर पुलिस को देखकर भागने लगे। लेकिन पुलिस की कड़ी घेराबंदी के चलते गौ तस्कर अपने मिशन में सफल नहीं हो पाए ।गौ  तस्करों को गिरफ्तार किया व  पिकअप को कब्जे में लिया। जिसमें दो गाय व एक बछड़ा भरे हुए थे। जिन्हें लेकर पुलिस खोह थाना पहुंचे और गौ तस्करों से पूछताछ की।समाचार लिखे जाने तक गौ तस्करों का नाम सामने नहीं आ पाया ऐसा महसूस होता है कि इन गौ तस्करों से और भी गौ तस्करी  कि वारदात खुल सकती है।
फिलहाल गांव वंशम को गौशाला में छुड़वा दिया गया है पुलिस कर रही है आरोपियों से गहनता से पूछताछ और भी इनसे कोई बड़े मामले खोलने की बताई जा रही है संभावना मामला है डीग सर्किल के खोह थाने काConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.