बहरोड़: नारेड़ा गांव के पास केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के बहरोड़ से जखराना जाते समय काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई. गनीमत रही बड़ा हादसा टल गया. वहीं गाड़ी चालक ने बताया कि काफिले में आगे चल रही एक गाड़ी चालक ने ब्रेकर होने के कारण अचानक से ब्रेक लगा दिए. जिससे पीछे से आ रही तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई. गनीमत रही कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का काफिला कुछ देर तो रुक गया. मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ियों को एक साइड करा कर यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का शनिवार बहरोड़ के जखराना गांव में बने आश्रम में एक कार्यक्रम जा रहे थे. जहां पर उन्होंने एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण किया. हादसे के दौरान तीनों गाड़ियों में पूर्व उत्तर जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव, बीजेपी नेत्री डॉक्टर नीलम यादव, बीजेपी नेत्री डॉक्टर अंजली यादव अलग-अलग गाड़ियों में सवार थी. इस दौरान बीजेपी नेता मोहित यादव, महिला प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर शानू यादव सहित कई नेता मौजूद रहे.
पढ़ें: किरोड़ी लाल मीणा के काफिले में हादसा, 3 गाड़ियां आपस में टकराईं - Kirodi Lal Meena Convoy Accident
कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव तिजारा के लिए रवाना हो गए. वहीं दूसरी ओर कस्बे में एक कार चालक ने नशे में धुत होकर चार वाहनों को टक्कर मार दी. जिससे चारों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. घटना बहरोड़ स्कूल ग्राउंड के सामने की है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार चालक ने शराब पी रखी थी और वो तेज स्पीड से गाड़ी चला रहा था, जिसने नशे के दूत वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद कुछ देर के लिए जाम लग गया. हादसे के दौरान तीनों गाड़ियों में पूर्व उत्तर जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव, बीजेपी नेत्री डॉक्टर नीलम यादव, बीजेपी नेत्री डॉक्टर अंजली यादव अलग-अलग गाड़ियों में सवार थी.