ETV Bharat / state

Bharatpur Crime News : खेत में दबा हुआ मिला था बालक का शव, ढाई साल बाद आरोपी मां और प्रेमी गिरफ्तार - Rajasthan Hindi news

भरतपुर में ढाई साल पहले 8 साल के बालक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार (Mother Killed Son with Her Lover) कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Mother Killed Son with Her Lover
खेत में दबा हुआ मिला था बालक का शव
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 21, 2023, 10:49 PM IST

खेत में दबा हुआ मिला था बालक का शव.

भरतपुर. जिले के रूपवास थाना क्षेत्र के एक गांव में करीब ढाई साल पहले हुई 8 साल के बालक की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया गया है. पुलिस ने मामले में ढाई साल बाद आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में सामने आया है कि 8 साल के बालक ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद दोनों आरोपी ने बालक की हत्या कर उसके शव को एक खेत में दबा दिया था. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि 15 फरवरी 2021 को रूपवास थाना क्षेत्र के गांव चंदनपुर निवासी ज्ञान सिंह ठाकुर ने अपने 8 साल के बेटे गोलू उर्फ सत्यवीर के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. गुम हुए बालक की जब तलाश की गई तो 3 दिन बाद उसका शव गांव के ही एक खेत में दबा हुआ मिला. मामले में करीब 10 माह तक पुलिस ने जांच की, लेकिन 31 दिसंबर को तत्कालीन एसएचओ भोजाराम ने एफआर लगा दी.

पढ़ें. पत्नी ने प्रेमी संग की थी पति की नृशंस हत्या, कोर्ट ने आजीवन कारावास से किया दंडित

महिला और आरोपी के अवैध संबंध : पुलिस की ओर से एफआर लगाने पर पीड़ित पिता ज्ञान सिंह ठाकुर ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. उच्च न्यायालय के आदेश पर मामले की जांच सीओ बयाना नीतिराज के नेतृत्व में गहनता से की गई. इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने मृतक बालक गोलू की मां हेमलता (35) और गांव के ही आरोपी युवक कृष्णकांत उर्फ कृष्णा (25) को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला और युवक के अवैध संबंध थे.

खेत में दबा हुआ मिला था बालक का शव.

भरतपुर. जिले के रूपवास थाना क्षेत्र के एक गांव में करीब ढाई साल पहले हुई 8 साल के बालक की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया गया है. पुलिस ने मामले में ढाई साल बाद आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में सामने आया है कि 8 साल के बालक ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद दोनों आरोपी ने बालक की हत्या कर उसके शव को एक खेत में दबा दिया था. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि 15 फरवरी 2021 को रूपवास थाना क्षेत्र के गांव चंदनपुर निवासी ज्ञान सिंह ठाकुर ने अपने 8 साल के बेटे गोलू उर्फ सत्यवीर के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. गुम हुए बालक की जब तलाश की गई तो 3 दिन बाद उसका शव गांव के ही एक खेत में दबा हुआ मिला. मामले में करीब 10 माह तक पुलिस ने जांच की, लेकिन 31 दिसंबर को तत्कालीन एसएचओ भोजाराम ने एफआर लगा दी.

पढ़ें. पत्नी ने प्रेमी संग की थी पति की नृशंस हत्या, कोर्ट ने आजीवन कारावास से किया दंडित

महिला और आरोपी के अवैध संबंध : पुलिस की ओर से एफआर लगाने पर पीड़ित पिता ज्ञान सिंह ठाकुर ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. उच्च न्यायालय के आदेश पर मामले की जांच सीओ बयाना नीतिराज के नेतृत्व में गहनता से की गई. इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने मृतक बालक गोलू की मां हेमलता (35) और गांव के ही आरोपी युवक कृष्णकांत उर्फ कृष्णा (25) को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला और युवक के अवैध संबंध थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.