डीग (भरतपुर). जिले की साइबर यूनिट की एक टीम ने लूट के मामले में 4 साल से फरार बदमाश मौसम और सद्दाम को डीग से गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर तीन-तीन हजार का इनाम था.
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर पोलो कार का फर्जी विज्ञापन देकर शेख रहमत अली निवासी मुम्बई और उसके साथी मौहम्मद दाऊद कुरैशी को डीग के जंगल में बुलाकर हथियारों की नोक पर 2 लाख 80 हजार रुपए और 3 मोबाइल फोन लूट लिए थे.
थाना डीग के सहायक उपनिरीक्षक अजय यादव और साइबर अपराध तकनीकि यूनिट भरतपुर के सहायक उपनिरीक्षक बल्देव सिंह की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. फिलहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
यह भी पढ़ें. बाड़मेरः नाबालिग से अश्लील हरकत करने वाला आरोपी शिक्षक माह भर बाद भी गिरफ्त से दूर, एएसपी से शिकायत
अलवर: IPL मैच में सट्टे लगाने के आरोप में 3 गिरफ्तार
अलवर के रामगढ़ में एसपी तेजस्विनी गौतम के आदेश व आरपीएस राजेश कुमार के निर्देशानुसार सट्टे की खाई वाली करने वाले आरोपियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत स्थानीय थाना पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.