ETV Bharat / state

भरतपुर: गौ तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई, रात के अंधेरे में आरोपी फरार, वाहन जब्त

भरतपुर की खोह थाना पुलिस ने गौ तस्करों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की, लेकिन रात का फायदा उठाकर तस्कर भाग निकले. वहीं पुलिस ने गौ तस्करी के काम में ली जाने वाली गाड़ी को जब्त किया है. साथ ही अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

police action on cow smuggling, cow smuggling in Bharatpur
गौ तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 4:31 PM IST

भरतपुर. जिले में लगातार हो रही गौ तस्करी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन गौ तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. जिले की खोह थाना पुलिस ने मंगलवार को गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गौ तस्करी के काम में ली जाने वाली गाड़ी को जब्त किया है.

गौ तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई

खोह थाना प्रभारी एसआई धर्म सिंह मीणा ने बताया कि रात्रि को 10:00 बजे मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कामा की तरफ से एक गाड़ी आ रही है, जिसमें तीन-चार बदमाश हैं, जो भरतपुर व उसके आसपास से गोवंश को उठाकर ले जाने का काम करते हैं. उक्त सूचना पर थाना पुलिस ने गांव दिदावली व पास्ता मोड़ पर नाकाबंदी कराई. इस दौरान एक लाल रंग की स्कार्पियो गाड़ी कामां की तरफ से आती हुई दिखाई दी, जिसे कांटे डालकर पंक्चर किया गया.

पढ़ें- ट्रक में ठूंस-ठूंसकर भर रखी थीं 42 भैंसें, भरतपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर चालक को पकड़ा

गाड़ी से तीन-चार बदमाश निकले और पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने भी तस्करों पर आत्म रक्षार्थ फायरिंग की. गाड़ी को चेक किया गया तो उसमें पीछे की तरफ सीटें निकली हुई थी और एक जरी कैन में 30 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की. साथ ही गाड़ी को जब्त किया गया है. अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है.

भरतपुर. जिले में लगातार हो रही गौ तस्करी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन गौ तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. जिले की खोह थाना पुलिस ने मंगलवार को गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गौ तस्करी के काम में ली जाने वाली गाड़ी को जब्त किया है.

गौ तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई

खोह थाना प्रभारी एसआई धर्म सिंह मीणा ने बताया कि रात्रि को 10:00 बजे मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कामा की तरफ से एक गाड़ी आ रही है, जिसमें तीन-चार बदमाश हैं, जो भरतपुर व उसके आसपास से गोवंश को उठाकर ले जाने का काम करते हैं. उक्त सूचना पर थाना पुलिस ने गांव दिदावली व पास्ता मोड़ पर नाकाबंदी कराई. इस दौरान एक लाल रंग की स्कार्पियो गाड़ी कामां की तरफ से आती हुई दिखाई दी, जिसे कांटे डालकर पंक्चर किया गया.

पढ़ें- ट्रक में ठूंस-ठूंसकर भर रखी थीं 42 भैंसें, भरतपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर चालक को पकड़ा

गाड़ी से तीन-चार बदमाश निकले और पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने भी तस्करों पर आत्म रक्षार्थ फायरिंग की. गाड़ी को चेक किया गया तो उसमें पीछे की तरफ सीटें निकली हुई थी और एक जरी कैन में 30 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की. साथ ही गाड़ी को जब्त किया गया है. अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.