ETV Bharat / state

भरतपुर: बयाना के मरीजों को अब CHC पर मिलेगी सोनोग्राफी जांच की सुविधा, मशीन स्थापित - भामाशाह की मदद से मशीन स्थापित

भरतपुर के बयाना में मरीजों की सुविधा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कल्याण फाउंडेशन की ओर से 8 लाख की लागत से सोनोग्राफी जांच मशीन स्थापित की गई है. जिसा उद्घाटन गुरुवार को जिला कलेक्टर ने किया.

सोनोग्राफी जांच मशीन स्थापित, Sonography test machine installed
सोनोग्राफी जांच मशीन का कलेक्टर ने किया उद्घाटन
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 5:15 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना तहसील क्षेत्र के मरीजों को सोनोग्राफी जांच कराने के लिए अब ना तो भरतपुर जाना पड़ेगा और ना ही निजी लैब के चक्कर लगाने पड़ेंगे. क्षेत्र के मरीजों के लिए अब कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही सोनोग्राफी जांच की सुविधा मिलना शुरू हो गई है.

सोनोग्राफी जांच मशीन का कलेक्टर ने किया उद्घाटन

एक भामाशाह की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 8 लाख रुपए कीमत की सोनोग्राफी जांच मशीन स्थापित की गई है. जिसका जिला कलेक्टर ने गुरुवार को लोकार्पण किया. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मरीजों की सुविधा के लिए बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कल्याण फाउंडेशन की ओर से 8 लाख की लागत से सोनोग्राफी जांच मशीन स्थापित की गई है.

पढ़ेंः COVID-19 : प्रदेश में 76 नए मामले आए सामने, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 16 हजार के पार

मशीन का जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने उद्घाटन किया. इससे क्षेत्र के मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही सोनोग्राफी जांच की सुविधा मिल जाएगी. इस अवसर पर फाउंडेशन के विनय अग्रवाल और कमलेश अग्रवाल का आभार जताया गया. साथ ही भामाशाह विनय अग्रवाल ने सोनोग्राफी जांच के लिए जरूरी लिक्विड जेल और अन्य उपकरण सहित स्टेशनरी, प्रिंटिंग सामग्री भी जल्द ही उपलब्ध कराने की घोषणा की है.

सोनोग्राफी जांच मशीन स्थापित, Sonography test machine installed
सोनोग्राफी जांच मशीन स्थापित

मशीन के लोकार्पण समारोह में जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि सरकारी संस्थानों में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए भामाशाहों का सहयोग बहुत आवश्यक है. जिला कलेक्टर ने जनहित से जुड़े कार्यों के लिए सक्षम भामाशाहों को आगे आकर सरकार और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की.

पढ़ेंः अजमेर: शराबी चालक कार लेकर मकान में घुसा, चपेट में आने से वृद्धा की मौत

गौरतलब है कि भरतपुर जिले के बयाना कस्बा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अभी तक सोनोग्राफी जांच की सुविधा नहीं थी. ऐसे में क्षेत्र के मरीजों को जरूरत पड़ने पर सोनोग्राफी जांच के लिए या तो भरतपुर जाना पड़ता था या फिर निजी लैब पर मोटा पैसा खर्च करके जांच करानी पड़ती थी, लेकिन भामाशाह की मदद से अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही मरीजों को इस जांच की सुविधा मिलना शुरू हो गई है.

भरतपुर. जिले के बयाना तहसील क्षेत्र के मरीजों को सोनोग्राफी जांच कराने के लिए अब ना तो भरतपुर जाना पड़ेगा और ना ही निजी लैब के चक्कर लगाने पड़ेंगे. क्षेत्र के मरीजों के लिए अब कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही सोनोग्राफी जांच की सुविधा मिलना शुरू हो गई है.

सोनोग्राफी जांच मशीन का कलेक्टर ने किया उद्घाटन

एक भामाशाह की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 8 लाख रुपए कीमत की सोनोग्राफी जांच मशीन स्थापित की गई है. जिसका जिला कलेक्टर ने गुरुवार को लोकार्पण किया. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मरीजों की सुविधा के लिए बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कल्याण फाउंडेशन की ओर से 8 लाख की लागत से सोनोग्राफी जांच मशीन स्थापित की गई है.

पढ़ेंः COVID-19 : प्रदेश में 76 नए मामले आए सामने, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 16 हजार के पार

मशीन का जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने उद्घाटन किया. इससे क्षेत्र के मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही सोनोग्राफी जांच की सुविधा मिल जाएगी. इस अवसर पर फाउंडेशन के विनय अग्रवाल और कमलेश अग्रवाल का आभार जताया गया. साथ ही भामाशाह विनय अग्रवाल ने सोनोग्राफी जांच के लिए जरूरी लिक्विड जेल और अन्य उपकरण सहित स्टेशनरी, प्रिंटिंग सामग्री भी जल्द ही उपलब्ध कराने की घोषणा की है.

सोनोग्राफी जांच मशीन स्थापित, Sonography test machine installed
सोनोग्राफी जांच मशीन स्थापित

मशीन के लोकार्पण समारोह में जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि सरकारी संस्थानों में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए भामाशाहों का सहयोग बहुत आवश्यक है. जिला कलेक्टर ने जनहित से जुड़े कार्यों के लिए सक्षम भामाशाहों को आगे आकर सरकार और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की.

पढ़ेंः अजमेर: शराबी चालक कार लेकर मकान में घुसा, चपेट में आने से वृद्धा की मौत

गौरतलब है कि भरतपुर जिले के बयाना कस्बा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अभी तक सोनोग्राफी जांच की सुविधा नहीं थी. ऐसे में क्षेत्र के मरीजों को जरूरत पड़ने पर सोनोग्राफी जांच के लिए या तो भरतपुर जाना पड़ता था या फिर निजी लैब पर मोटा पैसा खर्च करके जांच करानी पड़ती थी, लेकिन भामाशाह की मदद से अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही मरीजों को इस जांच की सुविधा मिलना शुरू हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.