भरतपुर. जिले की भुसावर कस्बा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पैंथर का मूवमेंट देखा गया है. ग्रामीणों ने बगीचों एवं खेतों में पैंथर के पग मार्क देखकर वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मंगलवार को वन विभाग एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग के अधिकारियों ने भी पग मार्क देखकर पैंथर के मूवमेंट की पुष्टि कर दी है. साथ ही ग्रामीणों को आगाह किया गया है कि वो खेतों में एवं रात के समय घरों से बाहर ना निकलें. वन विभाग के अधिकारियों ने पैंथर को पकड़ने के लिए बगीचों में पिंजरे लगवाए हैं.
जानकारी के अनुसार भुसावर कस्बा के सरकारी बगीचे एवं सुहारी के ग्रामीण क्षेत्र में बीते 2 दिन से पैंथर के मूवमेंट की सूचना है. ग्रामीणों ने खेतों एवं बगीचों में पैंथर के पग मार्क भी देखे, जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को की गई. वन विभाग के अधिकारी एवं टीम मंगलवार को मौके पर पहुंची. डीएफओ मोहित गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम एवं पुलिस की टीम ने मौका मुआयना किया है. खेतों में जो पगमार्क मिले हैं, वो पैंथर के हैं. बीएफ मोहित गुप्ता ने बताया कि कैंसर को पकड़ने के लिए बगीचे एवं आसपास के मूवमेंट वाले क्षेत्रों में पिंजरे लगाए गए हैं.
पढ़ें- महिला अपनी तीन बच्चियों के साथ कुएं में कूदी, चारों की मौत
वन विभाग की टीम पैंथर मूवमेंट वाली जगह पर निगरानी रखे हुए है. इधर पुलिस टीम द्वारा सरकारी बाग व आस पास के क्षेत्रवासियों को सतर्कता बरतने को कहा गया है. पहाड़ी इलाके से भटक कर आए पैंथर ने गांव सुहारी के एक पशु पालक की गाय के बछड़े को निशाना बनाया है. फिलहाल पैंथर की लोकेशन सरकारी बाग के पास पाई गई है. पैंथर के सरकारी बाग व सुहारी के जंगलों में होने की सूचना पर वैर भुसावर सड़क मार्ग पर सुबह शाम का वॉक बंद करा दिया है.