कामां (भरतपुर). जिले के कामां कस्बे के बस स्टैंड स्थित हनुमान पाठशाला की दीवार गिर जाने से बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन कर दोनों व्यक्तियों को बाहर निकाला.
उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद कस्बा के बस स्टैंड स्थित हनुमान पाठशाला की पुरानी जर्जर बिल्डिंग की एक दीवार गिर गई, जिसके नीचे दो व्यक्ति दब गए. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन कर दोनों व्यक्तियों को बाहर निकाला. उसके बाद दोनों को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पढ़ें- देवली में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत
मीणा ने बताया कि राजकीय अस्पताल में चिकित्सकों ने राधेश्याम जाटव को मृत घोषित कर दिया, जबकि जगदीश कोली की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, मृतक राधेश्याम जाटव के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
वहीं, मौके पर जर्जर बिल्डिंग को जेसीबी की सहायता से प्रशासन की ओर से धराशाई किया गया है, जिससे दोबारा से कोई हादसा नहीं हो. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान ग्रामीण कामां के राजकीय अस्पताल से शव को लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को जमीन पर रखकर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
इसके बाद मौके पर मौजूद एसडीएम, नायब तहसीलदार, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और पुलिस प्रशासन की ओर से परिजनों से समझाइश की गई. जिसके बाद परिजन शांत हुए और शव को ले गए.