भरतपुर. जिले के चिकसाना थाना इलाके के बुरावई गांव में चुनावी रंजिश को लेकर गांव के ही लोगों ने एक पक्ष पर कुल्हाड़ी, फरसे लाठियां लेकर हमला कर दिया. जिसमें करीब 6 व्यक्ति और 2 महिला घायल हो गई. जिन्हें उपचार के लिए जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल, कुछ घायलों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद चिकसाना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरी घटना का जायजा लिया है.
पीड़ितों का कहना है कि वह अपने खेत पर काम कर रहे थे. काम करते समय उनका एक परिवार का सदस्य खेत से अपने घर जा रहा था, तभी बीच रास्ते में करीब 15 लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जोरदार पिटाई कर डाली. इतना ही आरोपियों ने उसके पैरों पर कुल्हाड़ी से वार किया. शोर-शराबे की आवाज सुन खेत में काम कर रहे उसके परिजन उसे बचाने के लिए मौके पर पहुंचे तो उनसे भी आरोपियों ने जमकर मारपीट की.
पढे़ं- कामां पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपियों को पकड़ा, कोर्ट ने भेजा जेल
इस घटना में 3 लोगों के गंभीर रूप से चोट आई है. इसके अलावा 2 महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल है. आरोपियों ने पीड़ित पक्ष के लोगों पर कुल्हाड़ी से वार किया इसलिए उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पीड़ित पक्ष की तरफ से चिकसाना थाना इलाके में शिकायत दे दी गई है. पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना भी कर लिया है और आरोपी अपने घर से फरार हैं.