भरतपुर. राजस्थान में व्यापारियों ने तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रखा. जिससे प्रदेश की 247 मंडियों के कारोबार तीन दिन से ठप पड़े हुए है. जिससे सरकार को राजस्व की काफी हानि हो रही है. इस हड़ताल के दौरान भरतपुर की मंडी भी बंद रही.
व्यापारियों ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से एक नियम लागू किया गया है. जिसमें एक साल में 01 करोड़ रुपये निकालने पर सरकार को 02 प्रतिशत का जीएसटी का भुगतान करना पड़ेगा. जिससे व्यापारियों में काफी रोष है. इसके चलते व्यापारी पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर है.
साथ ही व्यापारियों ने बताया कि जब वे पहले माल खरीदते थे. तब किसानों को कैश पैसा देकर भुगतान किया जाता था. लेकिन सरकार के इस कदम के बाद उनको किसानों के अकाउंट में पैसे डालने पड़ रहे है. इससे किसानों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिससे किसान वर्ग व्यापारियों से नकद पैसे भुगतान की मांग कर रहे हैं.
व्यापारियों का कहना है कि इन तीन दिनों की हड़ताल के बाद भी राज्य सरकार और केन्द्र सरकार ने व्यापारियों की मांग नहीं मानी तो फिर व्यापारी अनिश्चितकालीन मण्डी बन्द कर विरोध करेंगे.