ETV Bharat / state

भरतपुर: GST के विरोध में तीसरे दिन भी व्यापारियों ने बंद रखा मण्डी...व्यापार ठप - Traders demonstrated after closing market

राजस्थान में व्यापारियों की तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रहने से प्रदेश की 247 मंडियों में कारोबार तीन दिन से बन्द पड़े हुए हैं. कृषि उपज मण्डी सचिव कैलाश चन्द सिंघल को ज्ञापन सौंपकर उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे अनिश्चितकालीन मण्डी बन्द कर विरोध करेंगे.

Traders demonstrated after closing market, Bharatpur news, भरतपुर खबर
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 7:18 PM IST

भरतपुर. राजस्थान में व्यापारियों ने तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रखा. जिससे प्रदेश की 247 मंडियों के कारोबार तीन दिन से ठप पड़े हुए है. जिससे सरकार को राजस्व की काफी हानि हो रही है. इस हड़ताल के दौरान भरतपुर की मंडी भी बंद रही.

व्यापारियों ने तीसरे दिन भी बंद रखा मंडी

व्यापारियों ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से एक नियम लागू किया गया है. जिसमें एक साल में 01 करोड़ रुपये निकालने पर सरकार को 02 प्रतिशत का जीएसटी का भुगतान करना पड़ेगा. जिससे व्यापारियों में काफी रोष है. इसके चलते व्यापारी पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर है.

पढ़ें- बड़ी खबरः पूर्व मुख्यमंत्रियों की आजीवन सुविधा पर राजस्थान हाईकोर्ट का ब्रेक...सरकारी बंगला भी करना होगा खाली

साथ ही व्यापारियों ने बताया कि जब वे पहले माल खरीदते थे. तब किसानों को कैश पैसा देकर भुगतान किया जाता था. लेकिन सरकार के इस कदम के बाद उनको किसानों के अकाउंट में पैसे डालने पड़ रहे है. इससे किसानों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिससे किसान वर्ग व्यापारियों से नकद पैसे भुगतान की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें- बड़ी खबरः पूर्व मुख्यमंत्रियों की आजीवन सुविधा पर राजस्थान हाईकोर्ट का ब्रेक...सरकारी बंगला भी करना होगा खाली

व्यापारियों का कहना है कि इन तीन दिनों की हड़ताल के बाद भी राज्य सरकार और केन्द्र सरकार ने व्यापारियों की मांग नहीं मानी तो फिर व्यापारी अनिश्चितकालीन मण्डी बन्द कर विरोध करेंगे.

भरतपुर. राजस्थान में व्यापारियों ने तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रखा. जिससे प्रदेश की 247 मंडियों के कारोबार तीन दिन से ठप पड़े हुए है. जिससे सरकार को राजस्व की काफी हानि हो रही है. इस हड़ताल के दौरान भरतपुर की मंडी भी बंद रही.

व्यापारियों ने तीसरे दिन भी बंद रखा मंडी

व्यापारियों ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से एक नियम लागू किया गया है. जिसमें एक साल में 01 करोड़ रुपये निकालने पर सरकार को 02 प्रतिशत का जीएसटी का भुगतान करना पड़ेगा. जिससे व्यापारियों में काफी रोष है. इसके चलते व्यापारी पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर है.

पढ़ें- बड़ी खबरः पूर्व मुख्यमंत्रियों की आजीवन सुविधा पर राजस्थान हाईकोर्ट का ब्रेक...सरकारी बंगला भी करना होगा खाली

साथ ही व्यापारियों ने बताया कि जब वे पहले माल खरीदते थे. तब किसानों को कैश पैसा देकर भुगतान किया जाता था. लेकिन सरकार के इस कदम के बाद उनको किसानों के अकाउंट में पैसे डालने पड़ रहे है. इससे किसानों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिससे किसान वर्ग व्यापारियों से नकद पैसे भुगतान की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें- बड़ी खबरः पूर्व मुख्यमंत्रियों की आजीवन सुविधा पर राजस्थान हाईकोर्ट का ब्रेक...सरकारी बंगला भी करना होगा खाली

व्यापारियों का कहना है कि इन तीन दिनों की हड़ताल के बाद भी राज्य सरकार और केन्द्र सरकार ने व्यापारियों की मांग नहीं मानी तो फिर व्यापारी अनिश्चितकालीन मण्डी बन्द कर विरोध करेंगे.

Intro:भरतपुर - 04-09-2019
Summery- व्यापारियों की तीसरे दिन भी हड़ताल जारी, बैंक से पैसा निकालने पर लगेगा जीएसटी, व्यापारियों में सरकार के इस कदम के खिलाफ रोष
Anchor- राजस्थान की 247 मंडियों में कारोबार तीन दिन से बन्द है... जिससे सरकार को राजस्व की काफी हानि हो रही है। इसे दौरान भरतपुर की मंडी भी बंद रही। व्यापारियों ने बताया कि केंद्र सरकार द्बारा एक नियम लागू किया गया है जिसमे एक साल में 01 करोड़ रुपये निकालने पर सरकार को 02 प्रतिशत का जीएसटी का भुगतान करना पड़ेगा। जिससे व्यापारियों में काफी रोष है। और व्यापारी पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर है। व्यापारियों ने बताया कि जब वे पहले माल खरीदते थे जब किसानों को कैश पैसा देकर भुगतान किया जाता था लेकिन सरकार के इस कदम के बाद उनको किसानों के अकाउंट में पैसे डालने पड़ रहे है। जिससे किसानों को भी काफि परेशानी हो रही है और किसान व्यापारियों से नकद पैसे भुगतान की मांग कर रहे हैं। इसी सब से परेशान होकर आज व्यापारियों ने कृषि उपज मण्डी सचिव कैलाश चन्द सिंघल को ज्ञापन दिया। व्यापारियों का कहना है कि इन तीन दिनों की हड़ताल के बाद भी राज्य सरकार और केन्द्र सरकार ने व्यापारियों की मांग नहीं मानी तो फिर व्यापारी अनिश्चितकालीन मण्डी बन्द कर विरोध करेंगे।
बाइट -प्रकाश चन्द गुप्ता ,अध्यक्ष मण्डी समिति भरतपुर
बाइट -नरेन्द्र सिंघल ,व्यापारी मण्डी समिति अटलबंद
बाइट -कैलाश चन्द सिंघल ,सचिव कृषि उपजमण्डी भरतपुरBody:तीसरे दिन भी व्यापारियों ने 2 प्रतिशत जीएसटी लगने के विरोध में कारोबार रखा बन्द Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.