भरतपुर. नारकोटिक्स ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को जघीना गांव से 500 किलो गांजा जब्त (seized 500 kg of ganja in Bharatpur) किया है. नारकोटिक्स टीम गांजे को जब्त कर के भरतपुर के उद्योग नगर थाने ले आई है. साथ ही टीम ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
नारकोटिक्स टीम की ओर से कार्रवाई (narcotics action in Bharatpur) जारी है. बताया जा रहा है कि जब्त किए गए गांजे की बाजार कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है. आशंका जताई जा रही है कि यह गांजा तस्करी करके उड़ीसा से यहां पर लाया गया था. भरतपुर जिले समेत राजस्थान के अन्य जिलों में इसकी सप्लाई की जानी थी.
उद्योग नगर थाना क्षेत्र स्थित जघीना गांव में बुधवार दोपहर को नारकोटिक्स ब्यूरो और डीआरआई टीम ने छापामार कार्रवाई की. जिसमें गांव से करीब एक करोड़ कीमत का 500 किलो गांजा बरामद किया है.
यह भी पढ़ें. 22 हजार डॉलर के लालच में आकर दवा विक्रेता ने गंवाए 5 लाख रुपये
कार्रवाई के दौरान टीम ने जघीना निवासी रामेश्वर और बरसो गांव निवासी दिनेश को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रास्ते उड़ीसा से ऑटो में गांजा लादकर गांव लेकर आए थे. यहां से भरतपुर समेत जयपुर और अन्य जिलों में इसे सप्लाई करने की तैयारी थी.