कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के कैथवाड़ा थाना में एक अतरंगी मामला सामने आया है. जहां 8 बच्चों की मां (Mother of 8 eloped with her lover in Bharatpur) अपने 57 साल के प्रेमी के साथ फरार हो गई. कैथवाड़ा थानाधिकारी राम नरेश मीणा ने बताया कि 24 अप्रैल को कैथवाड़ा थाने में एक व्यक्ति (नीमला गांव निवासी) ने गांव के ही 57 साल के व्यक्ति (साहून निवासी) पर अपनी पत्नी के अपहरण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने महिला को शनिवार को दस्तयाब कर न्यायालय में पेश किया.
महिला ने बयान में अपहरण की बात को नकारते हुए स्वेच्छा से जाने की बात कही. इसके साथ ही उसने अपने पति और बच्चों के पास जाने से इनकार कर दिया. महिला के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी को नक्कास ताबीज देकर प्रेम जाल में फंसाया गया है. कैथवाड़ा थाना अधिकारी रामनरेश मीणा ने पूरे पुलिस जाब्ते के साथ महिला को न्यायालय में पेश किया. बयान दर्ज कराने के बाद पूरी सुरक्षा के साथ महिला को कैथवाड़ा थाने लाया गया.
पढ़ें-शादी के 15 दिन बाद लाखों के जेवर और नकदी ले फरार हुई दुल्हनें, ससुराल आने की रखी 'कीमत'
चार बच्चों का बाप है प्रेमी: मिली जानकारी के अनुसार 57 वर्षीय व्यक्ति के चारों बच्चों की शादी हो चुकी है. वो अपनी पत्नी के साथ मजदूर परिवादी (महिला का पति) के पड़ोस में रहता था. इसी चलते उसका महिला के घर पर आना जाना लगा रहता था. महिला के पति का आरोप है कि व्यक्ति ने उसकी पत्नी को ताबीज देकर अपने वश में कर लिया है. इन दोनों का अफेयर पिछले 6 सालों से चल रहा है. इसी कारण वो अपने 8 मासूम बच्चों को छोड़कर उसके साथ भागने को राजी हो गई.