डीग (भरतपुर). कोरोना के लगातार बढ़ते ग्राफ के मद्देनजर डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह डीग पहुंचे. जहां उन्होंने उपखंड अधिकारी कार्यालय में कोरोना संक्रमण प्रसार की रोकथाम को लेकर व्यवस्थाओं से सम्बंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. समीक्षा बैठक में उपखंड अधिकारी हेमन्त कुमार, कार्यवाहक मजिस्ट्रेट अशोक शाह, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी हिमांशु पाराशर और पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल जैफ सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
इस दौरान विधायक विश्वेंद्र सिंह ने डीग कस्बे में अधिकारियों की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन सहित लॉकडाउन की लोगों से पालना करवाने के क्रम में जानकारी ली. इस अवसर पर विधायक सिंह ने बताया कि कस्बे में लोगों के स्वास्थ्य सम्बंधी आपातकाल को देखते हुए पर्याप्त ऑक्सीजन सहित कोविड के लिए 10 बेड तैयार हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि डीग सीएचसी में स्वास्थ्य सम्बंधित किसी भी कमी की पूर्ति के लिए सीएमएचओ भरतपुर को अवगत कराया गया है और अस्पताल में यथाशीघ्र ही खामियों को पूरा किया जा सकेगा. इसके अलावा विश्वेंद्र सिंह ने कस्बेवासियों की ओर से कोरोना महामारी को लेकर लापरवाह रवैये पर खासी नाराजगी जताते हुए कहा कि सैकड़ों लोग बिना मास्क और डिस्टेंसिंग के घूमते नजर आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि लोगों को स्वयं और अपने परिवार के स्वास्थ्य की चिंता सहित दूसरों का भी ख्याल रखना चाहिए. साथ ही विधायक ने लोगों को चेताया कि अगर लोग सचेत नहीं हुए तो महामारी को रोकना भारी पड़ सकता है. इस मौके पर उन्होंने सभी कस्बेवासियों से अपील की है कि सरकार और प्रशासन के साथ लोगों का सहयोग अत्यावश्यक है. तभी हम कोरोना जैसी महामारी पर विजय पा सकते हैं.