कामां (भरतपुर). क्षेत्र के पहाड़ी कस्बे के मुख्य बाजार में दुकानदार पर हमला करने का मामला सामने आया है. रविवार को 24 से अधिक बदमाश लाठी-डंडे से लैस होकर आए और दुकान में तोड़फोड़ और लूटपाट की. इस दौरान दुकान मालिक चंद्रशेखर शर्मा लहूलुहान हो गया, जिसे पहाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है. घटना से नाराज व्यापारियों ने बाजार बंद कर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए.
व्यापारियों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पहाड़ी थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूर्ण तरीके से फेल है. गत दिनों भी बदमाशों ने पुलिस की मौजूदगी में राहगीर पर फायरिंग की थी. कामां सीओ प्रदीप यादव ने व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए पीड़ित के घर पहुंच घटना की जानकारी ली. साथ ही व्यापारियों से समझाइश का प्रयास किया. सीओ ने 5 दिन में आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
पढ़ें. Attack on shop in Sirohi: बाईक सवार बदमाशों ने किया दुकान पर किया हमला, 2 घायल
महिलाओं के साथ की अभद्रता मिली जानकारी के अनुसार लाठी-डंडों से लैस होकर बाइकों पर सवार होकर 24 से अधिक बदमाश आए थे. इन्होंने व्यापारी चंद्रशेखर पर हमला कर दुकान में तोड़फोड़ की. पहाड़ी कस्बा निवासी विजय तिवाड़ी पुत्र बेदप्रकाश तिवाड़ी ने मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि उनके बेटे चंद्रशेखर तिवाड़ी की कस्बे के मुख्य बाजार में दुकान है. आरोप है कि नगला फिरोजपुर निवासी हाकम खां पुत्र मुंशी खां और मुबीन खान सहित 20 से 24 लोग आए और चंद्रशेखर पर हमला कर दिया. जब परिजनों ने झगड़े की आवाज सुनी तो बीच-बचाव करने पहुंचे. आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उनके साथ भी हाथापाई की और महिलाओं के साथ अभद्रता की. आरोप है कि बदमाश चंद्रशेखर की जेब से नकदी लेकर फरार हो गए.
व्यापारियों में दिखा गुस्सा : घटना को लेकर व्यापारियों में खासा गुस्सा देखने को मिला है. व्यापारियों ने पूर्णतः बाजार बंद कर दिया और व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा के नेतृत्व में बैठक कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा ने उक्त घटना को लेकर नाराजगी जताई.