भरतपुर. शहर के राजेन्द्र नगर में गैस एजेंसी कैशियर को 2 बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. वारादत को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. जिले में विगत 15 दिनों में चौथा गोलीकांड है. इससे पहले हुए गोलीकांड में एक युवक अपनी जान गवां चुका है.
बात दें कि सतीश नाम का व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 45 साल है वो कुमा गांव का रहने वाला है और एचपी के गैस एजेंसी पर कैशियर का काम करता है. गुरुवार को सतीश ग्राहकों को सिलेंडर बांट कर कैश गिन रहा था. इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ से पैसे से भरा बैग छीनने लगे. सतीश ने उनका विरोध किया तो उसमें से एक युवक ने उसके सिर में गोली मार दी और बैग लेकर फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि बैग में करीब 04 लाख रुपये रखे थे. गोली लगने के बाद आसपास के लोग पीड़ित को लेकर जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचे. लेकिन, हालात ज्यादा गंभीर होने के कारण सतीश को जयपुर रैफर कर दिया गया.
पढ़ें: बड़ी लापरवाहीः जा सकती थी 'जान'...11 हजार केवी तार की चपेट में आई स्कूली बस, 8 साल का मासूम झुलसा
उधर मथुरा गेट थाना पुलिस और अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. सीओ सिटी हवा सिंह ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और आरोपियों के हुलिए के आधार पर तलाश जारी है.