ETV Bharat / state

दिनदहाड़े कट्टा दिखा व्यापारी और मुनीम से बदमाशों ने लूट लिए 2 लाख रुपए - Loot in broad daylight

भरतपुर के बयाना कस्बे में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है. बाइक पर नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी और मुनीम की बाइक को टक्कर मारी और बाद में कट्टा दिखाकर 2 लाख रुपयों से भरा बैग मुनीम से ​छीन कर भाग (Miscreants loot Rs 2 lakh in Bharatpur) गए. इस संबंध में व्यापारी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

Miscreants loot Rs 2 lakh in Bharatpur, victim reported the case in police station
दिनदहाड़े कट्टा दिखा व्यापारी और मुनीम से बदमाशों ने लूट लिए 2 लाख रुपए
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 8:20 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा निवासी एक व्यापारी और मुनिम से दिनदहाड़े दो अज्ञात बदमाशों ने कट्टे की नोक पर 2 लाख रुपए की लूट कर (Rs 2 lakh loot in Bharatpur) ली. व्यापारी और मुनीम भुसावर कस्बा से उधारी कलेक्ट कर लौट रहे थे. पीड़ित व्यापारी ने बयाना थाना पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

बयाना कस्बा निवासी व्यापारी बंटू ने बताया कि शनिवार दोपहर वह अपने मुनीम छिद्दा जाट के साथ भुसावर कस्बा के व्यापारियों से उधारी कलेक्ट कर बाइक से वापस बयाना लौट रहा था. इसी दौरान भुसावर थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव के समीप पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. बदमाशों की बाइक की टक्कर से व्यापारी और मुनीम गिर पड़े. नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी और मुनीम पर कट्टा तान दिया और मुनीम के हाथ से रुपयों से भरे बैग को छीनने लगे.

पढ़ें: बैंक में रुपए जमा कराने आए किसान के बैग से 2 लाख 14 हजार पार, दो संदिग्ध महिलाओं की तलाश

हालांकि मुनीम ने बैग को पकड़े रखने की पूरी कोशिश की. जब मुनिम ने रुपयों से भरा बैग नहीं छोड़ा, तो बदमाश मुनीम को बैग समेत सड़क पर 20 फीट तक घसीटते ले गए. इससे मुनीम बुरी तरह घायल हो गया. बाद में बदमाशों ने कट्टे का भय दिखाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. व्यापारी और घायल मुनीम बयाना थाना पहुंचे और अज्ञात बदमाशों खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा निवासी एक व्यापारी और मुनिम से दिनदहाड़े दो अज्ञात बदमाशों ने कट्टे की नोक पर 2 लाख रुपए की लूट कर (Rs 2 lakh loot in Bharatpur) ली. व्यापारी और मुनीम भुसावर कस्बा से उधारी कलेक्ट कर लौट रहे थे. पीड़ित व्यापारी ने बयाना थाना पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

बयाना कस्बा निवासी व्यापारी बंटू ने बताया कि शनिवार दोपहर वह अपने मुनीम छिद्दा जाट के साथ भुसावर कस्बा के व्यापारियों से उधारी कलेक्ट कर बाइक से वापस बयाना लौट रहा था. इसी दौरान भुसावर थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव के समीप पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. बदमाशों की बाइक की टक्कर से व्यापारी और मुनीम गिर पड़े. नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी और मुनीम पर कट्टा तान दिया और मुनीम के हाथ से रुपयों से भरे बैग को छीनने लगे.

पढ़ें: बैंक में रुपए जमा कराने आए किसान के बैग से 2 लाख 14 हजार पार, दो संदिग्ध महिलाओं की तलाश

हालांकि मुनीम ने बैग को पकड़े रखने की पूरी कोशिश की. जब मुनिम ने रुपयों से भरा बैग नहीं छोड़ा, तो बदमाश मुनीम को बैग समेत सड़क पर 20 फीट तक घसीटते ले गए. इससे मुनीम बुरी तरह घायल हो गया. बाद में बदमाशों ने कट्टे का भय दिखाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. व्यापारी और घायल मुनीम बयाना थाना पहुंचे और अज्ञात बदमाशों खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.