ETV Bharat / state

हमारी प्राथमिकता है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे- मंत्री विश्वेन्द्र सिंह - भरतपुर न्यूज

देश में हुए शट डाउन के बाद मजदूर अपने घरों की तरफ पलायन कर रहे हैं. इस दौरान राजस्थान सरकार ने मजदूरों को घरों तक पहुंचाने के बस सेवाएं शुरू कर दी है. बस सभी मजदूरों को उत्तर प्रदेश बॉर्डर तक छोड़ रही है.

Minister Vishwendra Singh Press conference
मंत्री विश्वेंद्र सिंह का प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 9:34 PM IST

भरतपुर. देश में हुए लॉकडाउन के बाद मजदूर अपने-अपने घरों की तरफ पलायन कर रहे हैं. सरकार ने मजदूरों को घर तक पहुंचाने के बस सेवाएं भी शुरू कर दी है. बसें सभी मजदूरों को उत्तर प्रदेश बॉर्डर तक छोड़ रही है. उसके बाद मजदूरों को उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसें मिल जाती है. जिसके बाद अब मजदूरों को घर जाने में काफी आसानी हो रही है.

मंत्री विश्वेंद्र सिंह का प्रेस कॉन्फ्रेंस

रविवार को केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि प्रदेश सरकार ने एक अच्छा फैसला किया है कि जो मजदूर तबके लोग है, उनको बसों से बॉर्डर तक छोड़ा जा रहा है. पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने बसें शुरू नहीं कि थी जिसके कारण वहां मजदूरों की भीड़ इकट्ठी होती जा रही थी. जिसके बाद बॉर्डर के पास के लोगों ने इसकी शिकायत की और मुख्यमंत्री गहलोत से बात की तो उन्होंने आनन-फानन से बात कर उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसें शुरू करवाई.

उन्होंने बताया कि राजस्थान में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगे हुए हैं. अब सोशल डिस्टेंसिंग कम हो गई हैं क्योंकि एक बस में 80 लोग सवार हैं, लेकिन सरकार का सिर्फ एक ही मानना है कि जो लोग बाहर के हैं, वे लोग सुरक्षित अपने घर पर पहुंचे. अब कालाबाजारी की शिकायतें काफी सामने आ रही है. अगर कोई भी ऐसा मामला सामने आता है तो ऐसे व्यपारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इस जानलेवा बीमारी से लड़ने के लिए मेडिकल टीमें भी काम कर रही है, लेकिन जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा. शट डाउन में जो छूट दी गई है, उसका दुरुपयोग भी हो रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से सभी लोगों को आश्वासन दिया गया है कि किसी को परेशानी होती है तो सरकार ने हेल्प लाइन नंबर दे रखे है. ऐसे लोग हेल्प लाइन नंबरों का सहारा ले सकते हैं. इस महामारी से लड़ने के लिए विपक्ष के नेता भी सरकार के साथ है, लेकिन कुछ नेता ऐसे माहौल में भी ओछी राजनीति कर रहे हैं. सभी जनप्रतिनिधियों को इस बात को सुनिचित करना चाहिए कि सभी को समय पर भोजन उपलब्ध हो, क्योंकि आज के समय में सबसे जरूरी भोजन ही है, इसलिए हमारी प्राथमिकता है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे.

यह भी पढ़ें- भरतपुर: पलायन करने वाले मजदूरों को समाजसेवियों ने बांटा खाना

राजस्थान से अभी तक 232 बसें निकल चुकी है, जिनमें करीब 18 हजार यात्रियों को बोर्डर तक छुड़वा दिया गया है. वहीं जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ने निर्देश दिए थे कि जो भी व्यक्ति राजस्थान से बाहर जा रहे हैं. वे उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जाए. इसके लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है. साथ ही अभी तक कोरोना वायरस के 129 सेंपल भेजे गए है, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

वहीं एतिहात के तौर पर 215 लोगों को अलग-अलग जगह पर रखा गया है. इसके अलावा भरतपुर जिले के किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए पूरे प्रयास किये जा रहे हैं. साथ ही कलाबाजारी रोकने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, जो कलाबाजारी पर रोक लगाएगी.

भरतपुर. देश में हुए लॉकडाउन के बाद मजदूर अपने-अपने घरों की तरफ पलायन कर रहे हैं. सरकार ने मजदूरों को घर तक पहुंचाने के बस सेवाएं भी शुरू कर दी है. बसें सभी मजदूरों को उत्तर प्रदेश बॉर्डर तक छोड़ रही है. उसके बाद मजदूरों को उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसें मिल जाती है. जिसके बाद अब मजदूरों को घर जाने में काफी आसानी हो रही है.

मंत्री विश्वेंद्र सिंह का प्रेस कॉन्फ्रेंस

रविवार को केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि प्रदेश सरकार ने एक अच्छा फैसला किया है कि जो मजदूर तबके लोग है, उनको बसों से बॉर्डर तक छोड़ा जा रहा है. पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने बसें शुरू नहीं कि थी जिसके कारण वहां मजदूरों की भीड़ इकट्ठी होती जा रही थी. जिसके बाद बॉर्डर के पास के लोगों ने इसकी शिकायत की और मुख्यमंत्री गहलोत से बात की तो उन्होंने आनन-फानन से बात कर उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसें शुरू करवाई.

उन्होंने बताया कि राजस्थान में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगे हुए हैं. अब सोशल डिस्टेंसिंग कम हो गई हैं क्योंकि एक बस में 80 लोग सवार हैं, लेकिन सरकार का सिर्फ एक ही मानना है कि जो लोग बाहर के हैं, वे लोग सुरक्षित अपने घर पर पहुंचे. अब कालाबाजारी की शिकायतें काफी सामने आ रही है. अगर कोई भी ऐसा मामला सामने आता है तो ऐसे व्यपारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इस जानलेवा बीमारी से लड़ने के लिए मेडिकल टीमें भी काम कर रही है, लेकिन जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा. शट डाउन में जो छूट दी गई है, उसका दुरुपयोग भी हो रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से सभी लोगों को आश्वासन दिया गया है कि किसी को परेशानी होती है तो सरकार ने हेल्प लाइन नंबर दे रखे है. ऐसे लोग हेल्प लाइन नंबरों का सहारा ले सकते हैं. इस महामारी से लड़ने के लिए विपक्ष के नेता भी सरकार के साथ है, लेकिन कुछ नेता ऐसे माहौल में भी ओछी राजनीति कर रहे हैं. सभी जनप्रतिनिधियों को इस बात को सुनिचित करना चाहिए कि सभी को समय पर भोजन उपलब्ध हो, क्योंकि आज के समय में सबसे जरूरी भोजन ही है, इसलिए हमारी प्राथमिकता है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे.

यह भी पढ़ें- भरतपुर: पलायन करने वाले मजदूरों को समाजसेवियों ने बांटा खाना

राजस्थान से अभी तक 232 बसें निकल चुकी है, जिनमें करीब 18 हजार यात्रियों को बोर्डर तक छुड़वा दिया गया है. वहीं जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ने निर्देश दिए थे कि जो भी व्यक्ति राजस्थान से बाहर जा रहे हैं. वे उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जाए. इसके लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है. साथ ही अभी तक कोरोना वायरस के 129 सेंपल भेजे गए है, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

वहीं एतिहात के तौर पर 215 लोगों को अलग-अलग जगह पर रखा गया है. इसके अलावा भरतपुर जिले के किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए पूरे प्रयास किये जा रहे हैं. साथ ही कलाबाजारी रोकने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, जो कलाबाजारी पर रोक लगाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.