भरतपुर. कामां क्षेत्र के तिलकपुरी गांव में भारत सरकार लिखी हुई गाड़ी में सवार लोग मेडिकल स्टोर पर अवैध वसूली (illegal recovery in Mewat ) कर रहे थे. अवैध वसूली कर रहे इन लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिसे ने ग्रामीणों से आरोपियों को छुड़ाकर पहाड़ी थाना ले गई. इस दौरान पुलिस ने भारत सरकार लिखी हुई गाड़ी को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
घटना पर पुलिस का बयान: कामां ब्लाक सीएमएचओ डॉक्टर केडी शर्मा ने बताया कि पहाड़ी थाना क्षेत्र के तिलकपुरी गांव में भारत सरकार लिखी वीआईपी कार में 4 लोग सवार होकर मेडिकल संचालक से अवैध वसूली कर रहे थे. पहाड़ी की तरफ से राज्य कार्य करके लौटते समय तिलकपुरी चौराहे पर मेडिकल स्टोर दुकान के आगे लोगों की भीड़ लगी हुई थी. उन्होंने आगे बताया कि गाड़ी में सवार लोगों से पूछताछ की गई तो कोई संतुष्ट पूर्ण जवाब नहीं दिया. वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग मेडिकल संचालक से अवैध वसूली कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: RTU Case: छात्रा की अस्मत मांगने वाले प्रोफेसर समेत दो गिरफ्तार
कार में ये लोग थे सवार: कार सवार मथुरा जिले के माधुरी कुंड निवासी पुष्पेंद्र सिंह पुत्र इंद्र सिंह, सूरज पुत्र इंद्र सिंह, सुशील दास पुत्र झमणदास जाटव और जगदीश पुत्र मदन लाल जाट निवासी गिरसह थाना डीग को पहाड़ी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस पकड़े गए चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि गाड़ी पर भारत सरकार लिखने के साथ-साथ ही अंदर स्वास्थ्य विभाग की प्लेट भी रखी हुई थी.