भरतपुर. कोरोना वायरस से पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है. वायरस को दूर रखने के लिए सरकार बाहर के देशों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. जिससे हमारे देश में इस जानलेवा वायरस को फैलने से रोका जा सके.
परहेज और सावाधियों के बाद भी लखन का बास गांव में कोरोना का एक संदिग्ध मिला है, जिसके बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. संदिग्ध मरीज को जिला आरबीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और उसके सैंपल जांच के लिए जयपुर भेज दिए गए हैं. गुरुवार को संदिग्ध की जांच रिपोर्ट आ जाएगी. इसके बाद ही साफ हो सकेगा कि मरीज पॉजिटिव है या नेगेटिव.
मामले में जिला चिकित्सा अधिकारी ने बाताया कि उन्होंने गौरव के घर विदेश से आए रिश्तेदारों की वजह से कोरोना का शक और ज्यादा बढ़ जाता है. एतिहात के तौर पर मरीज का ब्लड सैंपल जयपुर भेज दिया गया है. जिसकी रिपोर्ट कल आजाएगी.
पढ़ें: भरतपुर : युवक ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत
बात दें कि पैंघोर के रहने वाले गौरव के भाई की शादी थी. गौरव का भाई यूएस रहता है. इसलिए शादी में यूएस से कुछ मेहमान भी आए थे. शादी होने के बाद सभी मेहमान यूएस चले गए. लेकिन गौरव को उनके जाने के बाद जुकाम और खांसी की शिकायत होने लगी और कल से गौरव को सांस लेने भी दिक्कत होने लगी, जिसके बाद उसे आज सुबह जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचा और उसने सारी बात डॉक्टर्स को बताई. जिसके डॉक्टर्स ने संदेह के आधार पर मरीज को अस्पताल में भर्ती कर लिया.