भरतपुर. उत्तर प्रदेश के मथुरा में बहुचर्चित आयुषी हत्याकांड का मामला सुर्खियों में है (Ayushi Murder Case Bharatpur connection). आयुषी ने जिस लड़के से करीब एक साल 3 माह पहले आर्य समाज मंदिर में शादी की थी वो लड़का भरतपुर जिले के वैर क्षेत्र का रहने वाला है. आयुषी ने अपनी शादी की बात अपने परिजनों को तो बता दी, लेकिन छत्रपाल ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी थी.
आयुषी की हत्या के 10 दिन पहले छत्रपाल के पास आयुषी की मां का फोन आया था. मां ने बेटी से दूर रहने की हिदायत छत्रपाल को दी थी. आयुषी की मौत सुर्खियों में आया तब युवक के परिजनों को पता चला कि उनका बेटा छत्रपाल ही आयुषी का पति था. अब इस पूरे मामले से छत्रपाल और उसके परिजन दूरी बनाए हुए हैं.
जिले के वैर क्षेत्र के गांव त्यौहारी निवासी छत्रपाल उर्फ अनिल विधूड़ी का परिवार फिलहाल बयाना कस्बा में रहता है. छत्रपाल के पिता सुखदेव सिंह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं. जब वो दिल्ली में थे तो उसी दौरान उनका पूरा परिवार दिल्ली में रहता था.
मुलाकात, बात फिर विवाह: छत्रपाल दिल्ली में पढ़ाई के दौरान अपने दोस्त के साथ घूमता फिरता था. छत्रपाल का दोस्त जब भी अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाता तो साथ में छत्रपाल भी जाता था. उधर दोस्त की गर्लफ्रेंड के साथ आयुषी भी आती थी. इसी दौरान छत्रपाल और आयुषी के बीच नजदीकियां बढ़ीं. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. करीब चार साल से दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे. छत्रपाल और आयुषी दिल्ली में डिस्को और पब भी जाते थे. रिश्ता दिन पर दिन और मजबूत होता गया तो दोनों ने शादी का फैसला किया. करीब 1 साल 3 माह पहले दोनों ने अपने परिजनों को बताए बिना आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली.
पढ़ें-अंजली वर्मा फायरिंग मामला: लव मैरिज से नाराज जेठ ने ही कराया हमला, जेठ सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-पत्नी ने पति पर तेजाब डालकर जलाने के लगाए आरोप, खौफनाक कदम की वजह कर देगी हैरान
दस दिन पहले आया मां का फोन: आयुषी का पति बीते कई माह से बयाना स्थित अपने घर रह रहा है. उसने अपने परिजनों को शादी के बारे में कुछ नहीं बताया लेकिन आयुषी ने अपने परिजनों को शादी के बारे में सबकुछ बता दिया. इससे आयुषी के घर में तनाव रहने लगा. बेटी की हत्या से करीब 10 दिन पहले उसकी मां ने छत्रपाल को फोन किया था और उसे आगाह किया था कि वो आयुषी को फोन न करे क्योंकि वो उसकी वजह से टेंशन में है.