ETV Bharat / state

घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - धारदार हथियार

भरतपुर के रूपवास थाना क्षेत्र के गांव नोहरदा में घर के बाहर सो रहे एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी.

Man killed by sharp weapon in Bharatpur
घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 3:39 PM IST

भरतपुर. जिले के रूपवास थाना क्षेत्र के गांव नोहरदा में घर के बाहर सो रहे एक व्यक्ति की अज्ञात बदमाश ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी. शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण उधर से निकले, तो लहूलुहान हालत में व्यक्ति को देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रूपवास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है. मौके पर एफएसएल टीम भी पहुंच गई. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.

रूपवास थाना प्रभारी भोजाराम ने बताया कि क्षेत्र के गांव नोहरदा में 50 वर्षीय नंगो पुत्र छुट्टन अकेला घर में रहता था. व्यक्ति के परिवार में और कोई सदस्य नहीं है. शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि नंगो अपने घर के बाहर लहूलुहान हालत में पड़ा है. सूचना पर मय जाब्ते के एसएचओ मौके पर पहुंचे. नंगों घर के बाहर पलंग पर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला. नंगो की गर्दन, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में धारदार हथियार की चोट के निशान पाए गए.

पढ़ेंः Alwar Firing: घर के बाहर बैठे युवक पर फायरिंग, जख्मी युवक खतरे से बाहर, पुलिस टीमें दे रहीं दबिश

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आस-पड़ोस के लोगों से भी बात की लेकिन किसी से कोई जानकारी नहीं मिल पाई. लोगों ने बताया कि नंगो के परिवार में उसके अलावा और कोई सदस्य नहीं है. वो अकेला ही घर में रहता था. एसएचओ भोजाराम ने बताया कि घटना के बाद मौके पर एफएसएल टीम पहुंच गई है और साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है. शव को रूपवास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतक के शरीर पर लगे घावों को देखकर प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात बदमाश ने कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से वार किए हैं.

भरतपुर. जिले के रूपवास थाना क्षेत्र के गांव नोहरदा में घर के बाहर सो रहे एक व्यक्ति की अज्ञात बदमाश ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी. शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण उधर से निकले, तो लहूलुहान हालत में व्यक्ति को देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रूपवास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है. मौके पर एफएसएल टीम भी पहुंच गई. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.

रूपवास थाना प्रभारी भोजाराम ने बताया कि क्षेत्र के गांव नोहरदा में 50 वर्षीय नंगो पुत्र छुट्टन अकेला घर में रहता था. व्यक्ति के परिवार में और कोई सदस्य नहीं है. शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि नंगो अपने घर के बाहर लहूलुहान हालत में पड़ा है. सूचना पर मय जाब्ते के एसएचओ मौके पर पहुंचे. नंगों घर के बाहर पलंग पर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला. नंगो की गर्दन, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में धारदार हथियार की चोट के निशान पाए गए.

पढ़ेंः Alwar Firing: घर के बाहर बैठे युवक पर फायरिंग, जख्मी युवक खतरे से बाहर, पुलिस टीमें दे रहीं दबिश

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आस-पड़ोस के लोगों से भी बात की लेकिन किसी से कोई जानकारी नहीं मिल पाई. लोगों ने बताया कि नंगो के परिवार में उसके अलावा और कोई सदस्य नहीं है. वो अकेला ही घर में रहता था. एसएचओ भोजाराम ने बताया कि घटना के बाद मौके पर एफएसएल टीम पहुंच गई है और साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है. शव को रूपवास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतक के शरीर पर लगे घावों को देखकर प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात बदमाश ने कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से वार किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.