भरतपुर. जिले के रुदावल थाना क्षेत्र के गांव ब्रह्मबाद में घरेलू झगड़े में शुक्रवार देर शाम को एक विवाहिता ने आत्महत्या करने की कोशिश की. पड़ोसियों ने महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया. उधर शनिवार सुबह पति ने आत्महत्या कर ली. अस्पताल में भर्ती महिला की तबीयत खतरे से बाहर है. वहीं महिला अपने पति की आत्महत्या से अभी तक बेखबर है.
रुदावल थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे बयाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से फोन आया कि ब्रह्मबाद गांव निवासी महिला कमला ने आत्महत्या की कोशिश की. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे आरबीएम जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर है.
पढ़ें: Suicide case in Alwar: प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या
पत्नी के आत्महत्या की कोशिश के बीच उसके पति मानसिंह ने शनिवार सुबह आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंपेगी. जिला अस्पताल में भर्ती महिला कमला ने बताया कि शुक्रवार शाम को उसकी तबीयत खराब हो गई. महिला ने बताया कि उसके पड़ोसियों ने अस्पताल में भर्ती कराया था. जब महिला से उसके पति के बारे में पूछा गया, तो वह बोली कि पति घर पर होगा. अस्पताल तो आया नहीं. महिला ने दोनों के बीच घरेलू झगड़ा होने की बात से भी इनकार किया है.