भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा में शनिवार सुबह एक व्यक्ति से तीन नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट (Man Assaulted and Looted in Bharatpur) कर 50 हजार रुपए लूट लिए. बदमाशों ने व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट भी की. पीड़ित को उपचार के लिए बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है.
बयाना थाने के भीम नगर निवासी सांवरिया जाटव ने बताया कि शनिवार अलसुबह वह अपने रिश्तेदार को 50 हजार रुपए देने के लिए बाइक से बयाना रेलवे स्टेशन की ओर निकला था. उसने बताया कि जैसे ही वो बयाना कस्बा के मीराना तिराहे पर पहुंचा, तो बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोक लिया. इसके बाद उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. उसके पास से 50 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए.
पढ़ें. Loot in Jaipur : अनजान व्यक्ति को लिफ्ट देना पड़ा महंगा, अपहरण कर दिया लूट की वारदात को अंजाम
पीड़ित ने घटना के संबंध में बयाना थाने में लिखित में शिकायत दी है. पीड़ित को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस ने पीड़ित की लिखित शिकायत पर घटना की जांच शुरू कर दी है.