ETV Bharat / state

Mud Collapsed in Barmer : पानी की पाइपलाइन ठीक करते समय मिट्टी धंसने से दबा मजदूर, जोधपुर रेफर - ETV Bharat Rajasthan News

बाड़मेर में सोमवार को पानी की पाइपलाइन ठीक करने गड्ढे में उतरा मजदूर मिट्टी धंसने से दब गया. हादसे में वो घायल हो गया, जिसे जोधपुर रेफर किया गया है.

Mud Collapsed in Barmer
Mud Collapsed in Barmer
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 23, 2023, 3:49 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार को पानी की पाइपलाइन ठीक करते समय मिट्टी धंसने से संविदा पर लगा कारीगर 10 फीट गहरे गड्ढे में दब गया. कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर को बाहर निकाला गया. गंभीर रूप से घायल मजदूर को बाड़मेर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया. आनंन- फानन में जलदाय विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

लीकेज पाइपलाइन कर रहे थे ठीक : जलदाय विभाग की अधिशासी अभियंता महेश शर्मा ने बताया कि जसदेर धाम के पास एचडी का जीरो पंप हाउस है. यहां पर बाड़मेर लिफ्ट कैनाल का पानी आता है. वहां से पंपिंग होकर पानी की पाइपलाइन जैसा ही की ओर जाती है. नेशनल हाईवे पर सर्विस लाइन पर सड़क निर्माण के दौरान 6-7 जगह से पानी की पाइपलाइन लीकेज हो गई है, जिसे ठीक करने का कार्य करवाया जा रहा था. इस दौरान ये हादसा हो गया. घायल मजदूर का इलाज जोधपुर में चल रहा है.

पढ़ें. जयपुर में फिर धंसी सड़क, सीवर लाइन डैमेज होने से मिट्टी का कटाव बताया जा रहा कारण

10 फीट गहरा गड्ढा: प्रत्यक्षदर्शी मजदूर ने बताया कि सर्किट हाउस के पास पाइपलाइन लीकेज ठीक करने का काम कर रहे थे. कारीगर कन्हैयालाल 10 फीट गहरे गड्ढे में काम कर रहा था. इस दौरान मिट्टी धंस गई, जिससे वह मिट्टी में दब गया. उसे मशक्क्त के बाद बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए. कन्हैयालाल के परिजनों को भी सूचित किया है. प्राथमिक उपचार के बाद कन्हैयालाल को जोधपुर रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार को पानी की पाइपलाइन ठीक करते समय मिट्टी धंसने से संविदा पर लगा कारीगर 10 फीट गहरे गड्ढे में दब गया. कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर को बाहर निकाला गया. गंभीर रूप से घायल मजदूर को बाड़मेर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया. आनंन- फानन में जलदाय विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

लीकेज पाइपलाइन कर रहे थे ठीक : जलदाय विभाग की अधिशासी अभियंता महेश शर्मा ने बताया कि जसदेर धाम के पास एचडी का जीरो पंप हाउस है. यहां पर बाड़मेर लिफ्ट कैनाल का पानी आता है. वहां से पंपिंग होकर पानी की पाइपलाइन जैसा ही की ओर जाती है. नेशनल हाईवे पर सर्विस लाइन पर सड़क निर्माण के दौरान 6-7 जगह से पानी की पाइपलाइन लीकेज हो गई है, जिसे ठीक करने का कार्य करवाया जा रहा था. इस दौरान ये हादसा हो गया. घायल मजदूर का इलाज जोधपुर में चल रहा है.

पढ़ें. जयपुर में फिर धंसी सड़क, सीवर लाइन डैमेज होने से मिट्टी का कटाव बताया जा रहा कारण

10 फीट गहरा गड्ढा: प्रत्यक्षदर्शी मजदूर ने बताया कि सर्किट हाउस के पास पाइपलाइन लीकेज ठीक करने का काम कर रहे थे. कारीगर कन्हैयालाल 10 फीट गहरे गड्ढे में काम कर रहा था. इस दौरान मिट्टी धंस गई, जिससे वह मिट्टी में दब गया. उसे मशक्क्त के बाद बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए. कन्हैयालाल के परिजनों को भी सूचित किया है. प्राथमिक उपचार के बाद कन्हैयालाल को जोधपुर रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.