भरतपुर. शहर के सर्कुलर रोड पर बजाज फाइनेंस कंपनी के भवन में शटरिंग का काम करते समय एक मजदूर करंट की चपेट में आ गया, जिसे साथी मजदूर तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार सर्कुलर रोड स्थित इलाहबाद बैंक के पास बजाज फाइनेंस कंपनी का भवन निर्माण कार्य चल रहा है. मंगलवार को लाखन जाटव ऊपरी माले पर शटरिंग का कार्य कर रहा था. तभी वो करंट की चपेट में आ गया. साथी मजदूरों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वो तुरंत उसे लेकर आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- कोरोना की दहशत से दम तोड़ती संवेदनाएं, रिति रिवाज के साथ भी नहीं हो रहा अंतिम संस्कार
जानकारी के अनुसार लाखन मेहनत मजदूरी कर परिवार पाल रहा था. उसके परिवार में पत्नी, एक बेटा, एक बेटी है. जब घटना की सूचना परिजनों को मिली तो सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं पुलिस ने मर्ग दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.