कामां (भरतपुर). पूरा देश कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है. जिसके चलते सभी लोग अपने-अपने घरों मे बैठकर लॉकडाउन का पालना कर रहे हैं, लेकिन कामां क्षेत्र में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. कामां से विधायक और तीन राज्यों में मंत्री रहे चौधरी तैयब हुसैन की पुत्री जाहिदा खान सड़कों पर घूमती हुई नजर आई. सबसे आश्चर्य की बात तो ये है कि, विधायक जाहिदा खान खुद दमकल गाड़ी से सोडियम हाइपोक्लोराइट छिड़काव करती हुई नजर आई. कस्बे के प्रमुख स्थानों पर विधायक जाहिदा खान ने दमकल गाड़ी से हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया.
कामां विधायक जाहिदा खान कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बेहद ही गंभीर नजर आ रही हैं. जिसके चलते विधायक जाहिदा खान ने व्यक्तिगत तौर पर 52 हजार लीटर हाइपोक्लोराइट मंगाकर कस्बे सहित सभी गांवों में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया है. जिसके लिए विधायक ने 5 सदस्य टीम का गठन किया है, जो गांव के हर घर और गली मोहल्लों में पहुंचकर हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव करेंगे. जिसकी माॅनिटरिंग खुद विधायक जाहिदा खान कर रही हैं.
पढ़ें- कोरोना से बचाव के लिए मास्क सिल रहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की पत्नी
उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को पाबंद किया गया कि, कामां कस्बा के संपूर्ण गली मोहल्लों में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया जाए. जिसके लिए हाइपोक्लोराइट व्यक्तिगत तौर पर मंगा लिया गया है. कहा कि, संसाधनों और सामान की कहीं कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. जिसके चलते बुधवार को कामा क्षेत्र के दर्जनों गांव में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव ट्रैक्टरों से किया गया. साथ ही कामा कस्बा में दमकल गाड़ी से हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण को जड़ से खत्म किया जा सके.