कामां (भरतपुर). सरकारी कार्यालयों के लिए भूमि आवंटित करने के बाद उन पर प्रस्तावित भवनों का शिलान्यास और लोकार्पण विधायक जाहिदा खान की ओर से रविवार को कस्बे के गया कुंड मोहल्ला स्थित करमूका बास रोड पर किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य पूर्व प्रधान जलीस खान ने की.
कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जाहिदा खान ने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी भी तरीके से कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. हम लोग धर्म की राजनीति नहीं करते हैं विकास की राजनीति करते हैं. चाहे कोई भी लोग हो वो अपनी समस्या लेकर हम से सीधे मिल सकता है. वो अपने मन में ये बात नहीं रखे कि उन्होंने वोट नहीं दिया है इस बात से कोई मतलब नहीं है. अपने काम के लिए और क्षेत्र के विकास के लिए व्यक्तिगत रूप से मिलकर अपने सुझाव और समस्या से जरूर अवगत कराएं.
पढ़ें- भरतपुर: महापौर के खिलाफ पार्षदों का हल्ला बोल, जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
साथ ही भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की ओर से षड्यंत्र करके लोकतंत्र की सरकार को गिराने की पुरजोर कोशिश की गई, लेकिन विधायकों ने ये साबित करके दिखा दिया कि लोकतंत्र की ओर से चुनी गई सरकार भाजपा के षड्यंत्र से गिरने वाली नहीं है और सभी एकजुट हैं. जिसके चलते भाजपा के मंसूबे राजस्थान में कामयाब नहीं हुए और लोकतंत्र की जीत हुई है.
वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और कामां पंचायत समिति के पूर्व प्रधान जलीस खान ने कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि तीन राज्यों में मंत्री रहे चौधरी तय्यब हुसैन ने क्षेत्र में विकास की कसर नहीं छोड़ी. लोग आरोप लगाते हैं कि यहां जात-पात और धर्म की राजनीति होती है, जबकि यह बिल्कुल गलत है.
उन्होंने कहा कि चौधरी तय्यब हुसैन ने कामां क्षेत्र के धार्मिक स्थलों में सबसे ज्यादा विकास कराया है. कस्बे के तीर्थराज विमल कुंड जो लोगों की धार्मिक आस्था का केंद्र है जहां हजारों की तादात में लोग परिक्रमा करने पहुंचते हैं और कुंड में स्नान करते हैं. जहां कांग्रेस कार्यकाल में तीर्थराज विमल कुंड के जलभराव के लिए दो समर्सिबल चौधरी तय्यब हुसैन ने लगवाए, लेकिन भाजपा कार्यकाल में दोनों ही समरसेबल को बंद कर दिया गया. जिसके बाद विधायक जाहिदा खान चुनाव जीती और दोबारा से तीर्थराज भवन कुंड में समर्सिबल चालू हो गए. जिससे कि कुंड में शुद्ध पानी भर सके और उसका जलस्तर कम नहीं हो साथ ही समय-समय पर उनमें अन्य माध्यमों से भी पानी भरवाया जाता है.
पढ़ें- भरतपुरः अनियंत्रित होकर पलटा टैंकर, खेत में बहा 30 हजार लीटर दूध
सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दुलीचंद मीणा ने बताया कि गया कुंड मोहल्ला स्थित करमूका बास रोड पर खसरा नंबर 2745 की भूमि पर दो करोड़ 20 लाख की लागत से उपखंड कार्यालय भवन, 60 लाख की लागत से उपखंड अधिकारी निवास भवन, 60 लाख की लागत से तहसीलदार निवास भवन और कामां बिलौंद मार्ग स्थित लुकलुक कुंड की भूमि पर 6 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले कॉलेज भवन, सहित अल्पसंख्यक छात्रावास का शिलान्यास किया गया. इसके अलावा गांव ऊदाका में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का भी लोकार्पण किया.
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा, डीएसपी प्रदीप यादव, तहसीलदार सत्यनारायण छीपा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विजय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.